उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं
ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का बहुत महत्व है.यह हिंदू धर्म में होने वाले धार्मिक कामों में प्रयोग किए जाते हैं.काले तिल का प्रयोग अमावस्या के दिन तर्पण पूजा दान में भी किया जाता है. काले तिल के बहुत सारे चमत्कारी उपाय बताए गए हैं.
कहा जाता है कि इन उपायों को अपनाने से जीवन में चमत्कार होता है शनि राहु केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए काले तिल का प्रयोग किया जाता है.
काले तिल के ज्योतिषी उपाय अपनाने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.धन की कमी नहीं होती है.ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं अशुभ फल धीरे-धीरे कम होकर समाप्त हो जाते हैं.
तो चलिए समझ लेते हैं कि, हम काले तिल के कौन-कौन से उपाय करके अपने जीवन में आने वाली परेशानियों बाधाओं को कम कर सकते हैं और धीरे-धीरे खत्म भी कर सकते हैं.
1-- काले तिल जल में मिलाकर शिवजी को करें अर्पित -- हर सोमवार को काले तिल को जल में मिलाकर भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में आने वाली परेशानियां बाधाएं कम होती हैं.
पाप दोष समाप्त होता है कालसर्प दोष, शनि राहु केतु का कुप्रभाव कम होता है और जीवन में सुख शांति आती है.तो घर की सुख शांति के लिए जल में काले तिल मिलाकर हर सोमवार को शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें.इस चमत्कारी उपाय को आप बीच में ना छोड़े हर सोमवार को करते रहे.यह आपका काम बनाएंगे.
2-- शनि राहु केतु का प्रभाव होता है कम -- शनि राहु केतु के कुप्रभाव को कम करने के लिए परेशानियों से बचने के लिए हर शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें .
ऐसा करने से शनि दोष के साथ-साथ राहु केतु से संबंधित दोष और परेशानियां और आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है. इस उपाय से ग्रह अनुकूल होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.जिससे जीवन में आ रही परेशानियां और बाधाएं कम होती हैं और घर में शांति और सुख समृद्धि आती है.
3-- आर्थिक समस्या हल होती है -- शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए और अपनी आर्थिक स्थिति सही करने के लिए काले तिल का दान करना चाहिए कहते हैं कि,शनिवार के दिन काले तिल कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करना चाहिए.
इस उपाय को 7 या 11 शनिवार तक लगातार करें. इससे आपकी आर्थिक समस्या हल होगी और धन का आगमन होगा.
4-- शनि दोष से मुक्ति -- शनि ग्रह अगर परेशान कर रहा है साढ़ेसाती या ढैया चल रही है तो ऐसे में काले तिल से संबंधित उपाय करें.क्योंकि काले तिल का संबंध शनिदेव से है.
इसलिए शनिदेव से मुक्ति पाने के लिए किसी नदी में काले तिल को प्रवाहित करें.ऐसा शनिवार के दिन करें. कुछ दिन हर शनिवार को इस उपाय को करने से शनि पीड़ा का प्रभाव कम होने लगता है.
5-- धन की हानि दूर करें -- काले तिल का उपाय धन की हानि को दूर करता है धन की हानि से परेशान हैं तो एक मुट्ठी काले तिल को लेकर परिवार के सब सदस्यों के सिर के ऊपर से घुमाकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें.ऐसा करने से धन की हानि समाप्त हो जाती है.
6-- बुरा वक्त दूर करें -- जीवन में परेशानियां और बुरा वक्त चल रहा है काम नहीं बन रहा है तो,इस बुरे वक्त को दूर करने के लिए आप काले तिल का प्रयोग करें.इससे आपका बुरा वक्त दूर हो जाएगा.
एक लोटा जल लेकर उसमें थोड़ा सा दूध काले तिल मिलाकर पीपल की जड़ में ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का धीरे-धीरे जाप करते हुए इस जल को चढ़ाएं.इसे कम से कम 11 शनिवार अवश्य करें. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन का बुरा वक्त समाप्त होता है और घर में सुख समृद्धि आती है.
7-- सफलता पाने के लिए -- अगर आप बार-बार किसी काम में असफल हो रहे हैं सफलता नहीं मिल रही है. आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो, आप इस उपाय को आजमा कर देखें.
जिस काम के लिए आप जा रहे हैं उस काम पर जाने से पहले जब आप घर से निकले तो थोड़े से काले तिल लेकर घर से निकले. जब आपको काला कुत्ता दिखे तो वही इस तिल को उसके आगे डाल दें और आगे बढ़ जाए.अगर तिल को काला कुत्ता खा ले तो आपका काम अवश्य बनेगा.
(यह लेख सामान्य धार्मिक जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है कृपया ज्योतिष या कुंडली विशेषज्ञ से सलाह लेकर जब करें )
धन्यवाद!!🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment