होली के पक्के रंग छुड़ाए आसानी से

 होली रंगो का त्यौहार है, ऐसे मे रंग न लगे ऐसा हो नहीं सकता

रंग खेलने मे बड़ा मजा आता है और इसे छुड़ाने मे बाप रे बाप नानी याद आ जाती है



लेकिन आप घबराएं न रंगों का खूब मजा लीजिये और

बाद में इन टिप्स को आजमाऐं!!

1-रंग खेलने से पहले पूरे शरीर पर नारियल या सरसों

का तेल लगा लें, ऐसा करने आपके शरीर पर लगा रंग बाद

में किसी भी साबुन से आसानी से छूट जायेगा!!

2-थोड़ा बेसन लें उसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें.. फिर

उसे अपनी त्वचा पर लगा लें.. दस मिनट बाद सादा पानी

से धो लें!!

3-रंग ज्यादा गहरा हो तो पहले नारियल तेल या सरसों के

तेल से मालिश कर लें फिर किसी साबुन से हल्के-हल्के 

रगड कर धो लें!!

4-मुल्तानी मिट्टी का पावडर बना कर कुछ देर उसे भिगो

दे फिर उसे रंग वाली जगह पर लगा लें ज़ब ये सूख जाये

तो इसे धो लें!!

5-अगर कुछ न मिले तो स्पंज लें और उसमें साबुन लगा

लें फिर इसकी सहायता से धीरे-धीरे रंग छुड़ाए!!


अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आये तो. कमेंट ज़रूर करें.

धन्यवाद!!

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं