ब्यूटी--अब खिल उठेगा चेहरा लगेंगी खूबसूरत

खूबसूरत चेहरे की ख्वाहिश हर किसी की होती है. हर दिल की

चाहत होती है कि वो सुंदर दिखें. अगर आप चाहती हैं कि आप खूबसूरत दिखें और गोरी दिखें तो इसके लिए आप प्राकृतिक चीजें को अपनाएं.विश्वास कीजिए हमारी प्रकृति में बहुत सी चीजें ऐसी हैं

जो हर समस्या का हल कर सकती हैं.



 मैं आपको कोई भी चीज बाहर से लाने के लिए नहीं कहूंगी बता दूं. यह सारी चीजें जो है वह घर में ही मिल जाएंगी.

 मैं आपको बता दूं कि जो चीजें आपको चेहरे पर लगाने के लिए मैं बता रही हूं इसके लिए कोई एक उम्र निश्चित नहीं है.ना ही किसी एक के लिए है इसे सभी लगा सकते हैं.

 लड़कियों के अलावा लड़के भी इसे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए 

लगा सकते हैं यह सभी के लिए है.उम्र चाहे कोई भी हो.

 अब आप सोच रहे होंगे कि हम इन सामानों का प्रयोग कैसे और किस प्रकार से करना है तो अच्छे से समझ ले. जब आप अच्छे से समझ लेंगे तभी इसे कर पाएंगे.

 तो चलिए जान लेते हैं कि हमें इसे अपने चेहरे पर किस प्रकार से और कैसे लगाना है ताकि हमारी खूबसूरती बढ़ जाए और सॉफ्ट सिल्की हमारी स्किन हो जाये.



1-- कच्चा दूध...पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें आप चाहे तो साबुन से भी धो सकते हैं और सादा पानी से भी धो सकते हैं. आप जैसे चाहें पहले चेहरे को धो लें ताकि चेहरे पर पहले से लगी हुई धूल मिट्टी या गंदगी साफ हो जाए.

 फिर एक कटोरी में कच्चा दूध ले लें इसे रूई  या स्पंज की सहायता से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. जब यह सूख जाए तो इसे

 सादा पानी से धो लें.इसे आप सुबह शाम दोनों समय लगा सकते हैं.

 कुछ दिन में आप देखेंगे कि आपका सावला चेहरा किस प्रकार से दमकने लगा है.

 कुछ दिन जब आप इसे लगातार लगाएंगे  तो आपका चेहरा ग्लो

करने लग जाएगा.



2-- टमाटर--आधा टमाटर ले बीज निकालकर हटा दें. एक कटोरी में इसका गूदा निकालकर मसल लें और चेहरे पर लगा ले. जब यह सूख जाए तो सादा पानी से धो लें. इसे लगाने से चेहरे में चमक तो आएगी रोम छिद्र की जो प्रॉब्लम होती है चेहरे पर वह भी सॉल्व हो जाएगी.



3-- गुलाब जल--पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें चेहरे पर जो गंदगी पहले से लगी है वह साफ हो जाएगी या धूल मिट्टी होगी तो वह हट जाएगी फिर एक कटोरी में गुलाब जल लेकर थोड़ा सा रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले .जब देखें कि ये 

सूख गया है तो कुछ देर बाद आप अपना चेहरा धो लें. इसके

 नियमित प्रयोग से आपका चेहरा एकदम गुलाब की तरह खिल जाएगा. स्किन प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएंगी..



4-- दही--यह तो बहुत ही बेहतरीन उपाय हैं कुछ ही दिन करके देखिए कि कैसे इसके प्रयोग से आपका चेहरा सिल्की और सॉफ्ट हो जाएगा और रंग निखर के आ जाएगा. और आप देखेंगे कि इसके लगातार प्रयोग से आपके चेहरे के स्किन की बहुत सारी समस्या हल हो जाएंगी.

एक कटोरी में एक चम्मच दही लें इसे हल्के हाथ से चम्मच की सहायता से  धीरे-धीरे मिक्स कर लें. जब यह मिक्स हो जाए तो उंगलियों की सहायता से इसे आप अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. करीब 15-20 मिनट बाद आप अपने चेहरे को सादा पानी

 से धो लें. इसे हफ्ता में तीन चार बार लगा सकते हैं.



5--शहद--शहद  बेहद गुणी है आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर है. शहद बहुत काम आता है यह बहुत जगह प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार है चेहरे की स्किन  के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

 एक चम्मच शहद कटोरी में ले ले और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें जब वह मिक्स हो जाए तो उसे उंगलियों की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर लगा ले. 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और जब 15 मिनट हो जाए तो उसके बाद आप चेहरा धो लें.

 इसके लगातार प्रयोग से आपका चेहरा खिल उठेगा.



6-- केला-- केला का फेस पैक बहुत फायदा करता है. चेहरे की सॉफ्टनेस और सुंदरता के लिए आप इसे हफ्ते में तीन बार  लगा सकते हैं. आधा पका केला ले ले. इसे एक कटोरी में मिक्स कर लें जब  ये अच्छी तरह से मिक्स  हो जाए तो. इसे उंगलियों की सहायता से पूरे चेहरे पर लगा ले.

 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दे. जब आप देखें कि इसे लगाये हुए आपको 10--15 मिनट हो गया हो तो फिर सादा पानी से अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें.



7-- मुल्तानी मिट्टी सदियों से हर घर की पहली पसंद. नानी-दादी के जमाने की मुल्तानी मिट्टी कल भी उतना ही फायदा पहुंचाती थी और लोग प्रयोग करते थे आज भी यह उतना ही फायदा पहुंचाती है और लोग प्रयोग करते हैं. 

 मुल्तानी मिट्टी को लेकर उसे कूटकर पाउडर बना लें और एक जार मे रख ले या फिर एक टुकड़ा लेकर भिगो दें. इसे भिगोने के लिए आप सादा पानी का प्रयोग कर सकती हैं और अगर गुलाब जल हो तो उसे उसमें भीगो सकती हैं.

 जब यह अच्छी तरह से फूल जाए तो इसका पेस्ट बना लें.उंगलियों की सहायता से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो सादा पानी से चेहरा अच्छी तरह से धो लें.

 इसे नियमित प्रयोग करें.आप देखेंगे कि इसे नियमित प्रयोग करने से आपका चेहरा खिला-खिला हो गया है. इससे आपका रंग भी कुछ दिनों में निखर जाएगा और स्किन भी सॉफ्ट और सिल्की हो जाएगी.

 इनमें से आप कुछ भी लगाएं सभी आपके चेहरे को ग्लो प्रदान करेंगे

 और आपके चेहरे की स्किन को फायदा ही पहुंचाएंगे..

 आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट जरूर करें

 धन्यवाद!!🙏🙏

  

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं