उपाय--छोटे-छोटे उपाय बड़े काम बनाएं

 कभी-कभी ऐसा होता है कि हम परेशान है और कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए.वैसे तो कोई ना कोई परेशानी हर किसी को लगी रहती है पर परेशानी है तो हल भी है.

 समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए कि हर समस्या हल हो जाए.

 तो ऐसे में क्यों ना हम कुछ छोटे-छोटे उपायों को आजमाएं. इससे फायदा ही पहुंचेगा किसी को भी कोई नुकसान नहीं है. ना ही किसी प्रकार का किसी का बुरा बहुत साधारण छोटे-छोटे उपाय हैं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं.


 1---सुबह स्नान करके ही किचन में जाएं और पहली रोटी हमेशा गाय के लिए निकालें. और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं.. ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.



2--आटे में काले तिल चीनी मिलाकर रोज चीटियों को डालें ऐसा आप रोज करें. इस नियम को कुछ दिन लगातार करने से आप देखेंगे कि आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी. अगर कर्ज होगा तो वह भी उतरने के रास्ते मिल जाएंगे. राहु ग्रह शांत होगा शनि पीड़ा भी कम होगी.



3-- हर बुधवार को गाय को हरा डालें. गौशाला जाएं गाय की सेवा करें कुत्ते को बिस्कुट या टोस्ट डालें. आप इस नियम को नियम से करके देखें आप देखेंगे धीरे-धीरे आपकी परेशानियां दूर हो रही हैं व्यापार में बरकत होगी काम अच्छे से चलेगा ग्रहों का साथ मिलेगा.



4-- कभी भी शनिवार के दिन चप्पल ना खरीदे ना ही किसी से लें.

लोहा  तेल काली वस्तु नीली वस्तु लाने से बचे हैं. ऐसा करने से शनि की कुदृष्टि आप पर नहीं पड़ेगी और इससे आप शनि पीड़ा से भी बचे रहेंगे. और किसी के दिए हुए जूते चप्पल भी ना पहने. अगर मंदिर जाने पर आपके जूते चप्पल चोरी हो जाए तो उसके बदले में किसी के भी जूते और चप्पल न पहने.

5-- अमावस्या के दिन गाय को चारा डालें और गौशाला जाकर वहां पर कुट्टी अपने हाथों से गाय को खिलाएं ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसा करने से पितरों की कृपा से सब सुख प्राप्त होता है.



6-- शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल में चुपड़ी रोटी अवश्य खिलायें ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनेंगे और व्यापार चलने लगेगा और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे एक सरसों सरसों के तेल का दिया काला तिल डालकर जलाएं ऐसा करने से ग्रह नक्षत्र ठीक होते हैं और समस्याएं खत्म होती हैं. और आपको शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.



7-- एक सूखा गोला ले उसमें आटा भूलकर चीनी या बूरा मिलाकर उस में भर लें फिर उस गोले को अमावस्या के दिन ले जाकर किसी पेड़ के नीचे एक फिट गड्ढा करके उसमें गाड़ दें. जब इसकी महक  चीटियों तक पहुंचेगी तो चीटियां आकर उस गोले को खाएंगी.

 इस उपाय से आपकी हर समस्या समाप्त होगी व्यवसाय अच्छा चलेगा कर्ज खत्म होगा. ग्रह पीड़ा से राहत मिलेगी.



8--आपस में झगड़ा ना करें. सुबह-शाम क्लेश  से बचे. सुबह या शाम यानी कि एक समय पूरा परिवार बैठकर साथ में भोजन करें. ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और आपस में स्नेह बढ़ता है.

9-- नित्य सुबह स्नान करके अपने घर के मंदिर में पूजा अवश्य करें घर में गंगाजल का छिड़काव करें.इससे घर में सुख समृद्धि और शांति आती है.इसे रोज नियम से करें.

10-- जब भी समय मिले मंदिर जरूर जाएं आप किसी भी देवी

देवता को जिन्हें मानते हैं उनसे प्रार्थना करें. उनका स्मरण करें और कुछ देर के लिए मंदिर में अवश्य बैठे.अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रसाद लगाएं और उसे वहीं पर बांटे. अगर वहां कोई भिखारी हो तो उसे कुछ जरूर दें. 

  आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा.कृपया कमेंट जरुर करें.

                             धन्यवाद!!🙏🙏



Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं