धर्म--मासिक शिवरात्रि..भगवान शिव जी को प्रसन्न करने का महत्वपूर्ण दिन
शिवरात्रि के बारे में तो आप सभी जानते हैं पर उसके बाद 11 शिव रात्रि और भी आती है इन सब शिवरात्रिओं का भी बहुत महत्व है. शिवरात्रि भोलेनाथ को समर्पित है.
और मासिक शिवरात्रियां....
भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है.
हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.शिवरात्रि पर अगर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा पूरे विधि विधान से कर ली जाए तो. व्यक्ति की हर मनोकामना हर इच्छा पूर्ण होती है मासिक शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का विशेष महत्व है.
अगर आपकी कोई भी समस्या बनी हुई है और हल नहीं हो रही है तो मासिक शिवरात्रि की पूजा अवश्य करें.
अगर आप हर शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की श्रद्धा भाव से पूजा करेंगे तो आपके सारे बिगड़े काम बनेंगे.बहुत से लोग इस दिन व्रत रखते हैं जैसे कि आप शिवरात्रि पर रखते हैं.
मासिक शिवरात्रि का व्रत अखंड सौभाग्य संतान सुख धन सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस दिन किया हुआ व्रत अति फलदाई होता है कहा जाता है,कि अगर इस दिन रात्रि को उनकी पूजा अभिषेक पूरे विधि विधान से की जाए तो उस व्यक्ति पर महादेव की अपार कृपा होती है.
तो आइए जान लेते हैं कि इस बार शिवरात्रि 2023 में किस दिन पड़ेगी अगर आप समझ लेंगे तो हर महीने की शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की सेवा कर सकते हैं और अपनी हर समस्या को दूर कर सकते हैं.
इस बार मासिक शिवरात्रि 20 मार्च 2023 को है. कहा जाता है कि इस दिन महादेव खुद प्रकट हुए थे.
मासिक शिवरात्रि की पूजा कैसे करनी चाहिए------
मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठ जाएं.स्नानादि करके मंदिर जाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा की जाती है.
शिवलिंग पर पहले जलाभिषेक करें. फिर दूध दही शहद बूरा घी से अभिषेक करें.या फिर आप इन्हे मिलाकर पंचामृत बनाकर अभिषेक करें.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप इस दिन रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं.रुद्राभिषेक भी बहुत फलदाई होता है.
(रुद्राभिषेक की जानकारी जल्द ही आगे,ब्लॉग में मिलेगी)
स्नान कराने के बाद चंदन बेलपत्र धतूरा फल फूल माला आदि से पूजा करें. माता पार्वती का श्रंगार करें. पूजा पूरी तरह से संपन्न हो जाए तो, कोई भी शिव मंत्र का जाप करें. इस दिन व्रत भी रखा जाता है.
अगर आप इस दिन यानी कि शिवरात्रि का व्रत रखते हैं तो अन्न ना खाएं.क्योंकि इस व्रत में अन्न नहीं खाया जाता है. अगर व्रत रखें तो फलाहार करना चाहिए.
माना जाता है कि अगर पूरी श्रद्धा से यह व्रत रखा जाए और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाए तो उस दिन भगवान शिव प्रसन्न होकर उस व्यक्ति को अनंत गुना फल देते हैं.
आप भी इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा पूरी विधि - विधान से करें श्रद्धा भाव से करें. आपकी हर मनोकामना अवश्य पूरी होगी.
मासिक शिवरात्रि किस-किस दिन पड़ेगी..
मासिक शिवरात्रि लिस्ट से समझ ले.......
20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार माघ मासिक शिवरात्रि
18 फरवरी 2023 दिन शनिवार फाल्गुन महाशिवरात्रि
20 मार्च 2023 दिन सोमवार चैत्र मासिक शिवरात्रि
18 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार बैसाख मासिक शिवरात्रि
17 मई 2023 दिन बुधवार ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
16 जून 2023 दिन शुक्रवार आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
15 जुलाई 2023 दिन शनिवार सावन मासिक शिवरात्रि
14 अगस्त 2023 दिन सोमवार अधिक माह मासिक शिवरात्रि
13 सितंबर 2023 दिन बुधवार भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
12 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार अश्विन मासिक शिवरात्रि
11 नवंबर 2023 दिन शनिवार कार्तिक मासिक शिवरात्रि
11 दिसंबर 2023 दिन सोमवार मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि
----------------------------------
धन्यवाद!!🙏🙏
Comments
Post a Comment