धर्म--रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ होंगे ढेरों लाभ
हनुमान चालीसा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. यह हनुमान जी का एक बहुत ही शक्तिशाली पाठ है. हनुमान जी को मानने वाले लाखों लोगों द्वारा उनकी पूजा हर जगह की जाती है.
हनुमान चालीसा को बच्चे जवान बूढ़े सभी पढ़ते हैं. इसके बहुत लाभ हैं शक्ति और साहस की प्राप्ति के लिए, अपनी समस्या का हल पाने के लिए, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है.
उनके आशीर्वाद को पाने के लिए लोग हनुमान जी की हर मंगलवार और शनिवार को भक्ति भाव से पूजा करते हैं. हनुमान जी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.
कहा जाता है कि हनुमान चालीसा को तुलसीदास जी ने लिखा था. यह उन्होंने तब लिखा था जब वह जेल में थे.वे वहां 40 दिन तक थे इन्ही 40 दिनों में उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना की थी.
हनुमान चालीसा में 40 श्लोक हैं और 40 श्लोक का अपना-अपना महत्व है और यह आश्चर्यजनक रूप से बेहद अच्छा फल देते हैं.अगर व्यक्ति भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करे तो उसे कुछ भी अप्राप्त नहीं हैं.
हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही शक्तिशाली पाठ है. हनुमान चालीसा पाठ करने के बहुत लाभ हैं. इसे नियमित करने से हर समस्या हल होती है और किसी भी प्रकार का भय नहीं होता है.पूरी श्रद्धा के साथ अगर हनुमान चालीसा का पाठ व्यक्ति करें तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.
आप अगर खुद इस पाठ को करेंगे तो खुद ही इसके लाभ देखेंगे.
1-- कोई भी व्यक्ति अगर मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं तो यकीन मानिए हनुमान चालीसा का नित्य पाठ इस परेशानी को दूर कर देता है.बस बात है विश्वास की. हनुमान चालीसा का पाठ आप विश्वास के साथ करके देखें.
2-- अगर किसी बच्चे या बड़े को भय लगता है,तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें. रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय और तमाम तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
बार-बार डर लगता है अजीब सा महसूस होता है दिल घबराता है तो इस स्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करें.ऐसा करने से आपका हर प्रकार का भय समाप्त हो जाएगा.
3-- आर्थिक समस्याओं ने घेर लिया है आप इससे उबर नहीं पा रहे हैं तो,आप हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी, और इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.
4-- कर्ज की समस्या परेशान कर रही है.बहुत अधिक कर्ज में घिर गए हैं और कोई रास्ता नहीं मिल रहा है तो,नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाकर वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.
हनुमान जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.उस प्रसाद को वही बाँट दें.आप देखेंगे कि आपको कोई ना कोई रास्ता जरूर मिल जाएगा.
5-- अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो, आपके सारे काम बिना विघ्न के पूरे होते चले जाएंगे. कोई भी रुकावट नहीं आएगी. आपका हर कार्य सफलतापूर्वक संपूर्ण होगा.
6-- हनुमान चालीसा का रोज पाठ करने से बड़े-बड़े रोग भी ठीक हो जाते हैं.अगर किसी व्यक्ति को किसी रोग ने घेर लिया है तो, नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें. आप देखेंगे कैसे बजरंगबली की कृपा से आपके हर कष्ट दूर हो जाएंगे.
7--- हनुमान चालीसा का नित्य पाठ आत्मविश्वास को बढ़ाता है. हर समस्या को दूर करता है. अगर यह पाठ पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो व्यक्ति की हर समस्या दूर होती है.
घर से नकारात्मकता दूर होती है.और सुख समृद्धि का वास होता है.
कहा जाता है कि जिस घर में हनुमान चालीसा का नित्य पाठ होता है. वहां उस घर की रक्षा,और उस घर में रहने वालों की रक्षा, खुद हनुमान जी करते हैं.
तो आप अपनी हर समस्या का समाधान करने के लिए और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करें.
( हनुमान जी से संबंधित बहुत सारी जानकारियां आपको मेरे ब्लॉग में आगे मिलती रहेंगी. जैसे कि अष्टक.. बजरंग बाण..हनुमान बाहुक आदि के बारे में )
आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट जरूर करें..
धन्यवाद!!🙏🙏
Comments
Post a Comment