घरेलू उपाय--अब चेहरे की झाइयां दूर करें कुछ ही दिनों में..
चेहरे पर झाइयां होने पर काले-काले दाग नजर आने लगते हैं. इन दागों के कारण चेहरा बदसूरत सा लगने लगता है. चेहरे की खूबसूरती खोने लगती है.
खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर कोई चाहता है. पर झाइयां पूरे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देती है. झाइयां प्रदूषण और तनाव के कारण भी हो जाती है.
झाइयां यानी कि चेहरे पर पिगमेंटेशन हो जाने से चेहरे की रौनक चली. जाती है हर महिला अपनी खूबसूरती बनाए रखना चाहती है ऐसे में अगर चेहरे पर झाइयां हो जाए तो बहुत बुरा लगता है.
यह गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल से भी हो जाती हैं इसी कारण आजकल तो यह कम उम्र में ही होने लगी है. जो देखने में अच्छी नहीं लगती है यह दाग इतनी जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हटते हैं.
अगर आप भी चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान हैं. तो इन घरेलू उपायों को आजमाएं. ताकि आप झाइयों से छुटकारा पा सकें..
इन्हें हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाएं....
1-- संतरे के छिलके का रस.. संतरे के छिलके का रस झाइयां दूर करने का बहुत ही बेहतरीन उपाय है. ये हमारी दादी नानी के समय में भी किया जाता था.
उनके जमाने में जब किसी के झाइयां हो जाती थी तो संतरे के छिलके को मसलकर झाइयों पर लगा लेती थी. आप भी इन्हें लगा कर देखें 15--20 दिन तक नियमित प्रयोग करने से झाइयों के दाग धब्बे हटने लगते हैं और नियमित लगाने से इनसे छुटकारा मिल जाता है.
2-- शहद और नींबू --पिगमेंटेशन यानी की झाइयों से छुटकारा पाने के लिए शहद और नींबू भी काफी असरदार उपाय है.आप शहद और नींबू को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा ले. जब यह सूख जाए तो ताजा पानी से धो लें.
इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार लगायें इसे लगाने से जल्दी आप इस परेशानी से मुक्त हो सकेंगीं.
5-- नींबू --झाइयों को हटाने के लिए सिर्फ नींबू का इस्तेमाल भी
किया जा सकता है क्योंकि नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो स्किन ब्लीच करता है. ऐसे में चेहरे में नींबू लगाने से दाग धब्बे और झाइयां दूर की जा सकती हैं.नींबू लगाने से चेहरा ग्लो करने लगता है चेहरे पर नींबू का रस लगाने से स्किन संबंधी कई समस्याएं खत्म होती हैं.
6-- तुलसी और नींबू रस--चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए तुलसी के 4-5 पत्ते लेकर अच्छे से पीसकर उसका रस निकाल लें फिर उसमें आधी चम्मच नींबू का रस मिला लें फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें और झाइयों पर लगाएं फिर कुछ देर इसे यूं ही छोड़ दें.
जब यह सूख जाए तो आप अपने चेहरे को धो लें कुछ दिन तक इसे लगातार करते रहने से झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है.
7-- एलोवेरा नींबू और गुलाब जल-- नींबू और एलोवेरा का एक-एक चम्मच रस लें इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें फिर इसमें आधा चम्मच गुलाब जल मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगा ले.
फिर जब यह पूर्ण रूप से सूख जाए तो चेहरे को धो लें. एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है यह स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है. ताकि झाइयों की समस्या से जल्द छुटकारा पाया जा सके.
8-- दूध की मलाई और नींबू-- झाइयों को खत्म करने के लिए दूध की मलाई और नींबू भी लगा सकती.हैं एक चम्मच मलाई में एक चौथाई चम्मच नींबू का रस मिला लें.
इसे अच्छे से मिक्स कर लें कि इससे झाइयों वाले स्थान पर लगा ले 15 से 20 मिनट से लगा रहने दें इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें इसे 20-25 दिन तक नियमित प्रयोग करें इसके प्रयोग से भी आपकी झाइयों की समस्या हल हो जाएगी.
धन्यवाद!!🙏🙏
Comments
Post a Comment