मेहंदी में मिलाएं अब की ये चीजें तो बाल होंगे प्राकृतिक तरीके से काले और घने लंबे

 बालों की समस्या आजकल हर किसी को कुछ ना कुछ जरूर होती है किसी के बाल टूटते हैं तो कोई बालों की सफेदी से परेशान हैं. बालों की समस्या आजकल आम बात हो गई है खासकर बालों का सफेद होना. बालों का सफेद होना अनुवांशिक कारण से भी हो सकता है.


 उम्र बढ़ने के साथ अगर बाल सफेद हो रहे हो तो यह प्राकृतिक है लेकिन छोटी उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं तो मन परेशान हो जाता है.सफेद बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं हेयर डाई हर कोई पसंद नहीं करता है. अब क्या किया जाए. इतनी  जल्दी बाल क्यों सफेद हो जाते हैं यही ख्याल मन में आता है और परेशान करता है.

 अगर आपके साथ भी ऐसा है और बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं तो. यह एक समस्या है. सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इसका कारण क्या है.

 तो पहले हम कारण को ही समझ लेते हैं कि ऐसा क्यों होता है...

आजकल जल्दी बाल सफेद हो रहे हैं तो इसका कारण माता-पिता या परिवार की किसी पीढ़ी में इस तरह की समस्या होती है तो भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. तो यह समस्या आगे भी बनी रहती है. इनमें से एक कारण  हार्मोनल गड़बड़ी और प्रदूषण भी हो सकता है.

 प्रोटीन विटामिंस और मिनरल की की कमी होने से भी बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं.

ज्यादा तनाव से भी बाल सफेद होने लगते हैं.

 ज्यादा देर धूप में रहना दोपहर की तेज धूप सीधे बालों पर पडते  रहना भी बालों की सफेदी होने का कारण हो सकता है.

 खानपान का सही ना होना..समय पर खाना ना खाना.. नियमित सही दिनचर्या का ना होना.

 थायराइड होने पर भी इसका असर बालों पर पड़ता है बाल झड़ने लगते हैं और सफेद होने लगते हैं.

 दवाइयों का अत्यधिक प्रयोग भी बालों पर असर डालता है. कुछ दवा का साइड इफेक्ट भी हो सकता है. अन्य कोई भी बीमारियां और भी कारण हो सकते हैं बालों की सफेदी के..

 इन्हें कैसे रोके और सही करें ..... तो यह आप अच्छी तरह से पहले समझ ले..


सर्वप्रथम आप अपना खान-पान सही करें.अपने खाने में प्रोटीन विटामिन B12 मिनरल आयरन जिंक हरी सब्जियां शामिल करें. नींद पूरी ले समय से सोए सुबह समय से उठे.. डाई के प्रयोग से बचे हैं.

 बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए केमिकल मुक्त चीजों को अपनाये.

आज हम मेहंदी के बारे में बताएंगे कि मेहंदी को हम किस किस तरह से तैयार करके और क्या-क्या मिलाकर लगा सकते हैं ताकि आपके बाल काले घने और मुलायम हो केमिकल युक्त चीजों से मुक्त हो.



1-- बालों को काला करने के लिए मेहंदी एक उपयुक्त ऑप्शन है यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती है. इस से बाल नेचुरल तरीके से काले होते हैं.

 बालों के लिए दो चम्मच मेहंदी लेकर 1 दिन पहले लोहे की कढ़ाई में भिगो दें इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर एक चम्मच शिकाकाई पाउडर मिला लें.फिर इसका घोल बना लें.इसे दूसरे दिन सुबह या दोपहर जब आपको टाइम मिले इसे लगाएं. कुछ घंटे बाद जब ये सूख जाए तो ताजा पानी से सिर धो लें. फिर बालों में अच्छी तरह से तेल लगा लें. इससे बाल रेशमी और मुलायम हो जाएंगे और यह आपके बालों को पोषण देगी नुकसान भी नहीं करेगी.

2-- चाय पत्ती या कॉफी को पानी में डालकर खौला ले और इसे ठंडा कर लें फिर दो चम्मच  मेहंदी लोहे की कढ़ाई में डालें. एक चम्मच आंवला पाउडर डालें और  फिर उस मे पानी मिलाकर उसे घोल बनाकर अच्छी तरीके से मिक्स कर ले और छोड़ दें.

अगर आप बालों को काले की बजाय हल्का लाल रंग देना चाहे तो इसमें एक चम्मच गुड़हल का पाउडर मिला सकती हैं. गुड़हल का  पाउडर बालों को लाल रंग प्रदान करता है. सिर धोने से 2 घंटा पहले लगा ले.जब ये सूख जाए तो बालों को ताजा पानी से धो लें. यह भी बालों को काला करने के लिए बहुत फायदेमंद है यह बालों को काला और मुलायम बनाती है.

3-- अगर आप मेहंदी ठंड के दिनों में लगा रहे हैं,तो मेहंदी में चार-पांच लोंग पीसकर मिला दें.यह आपको सर्दी से बचाएगी और सर्दी में मेहंदी लगाने से कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी.

4--एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच मेहंदी डालें इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर मिला दें आधी चम्मच पिसा  कपूर और एक चम्मच मेथी पाउडर मिला दे. फिर इसे घोल बनाकर रख दें सुबह सिर धोने से 2 घंटे पहले बालों में लगा ले. जब यह सूख जाए तो ताजा पानी से सर धो लें.यह भी बालों को काला करती है और पोषण प्रदान करती है

 यह सारे घरेलू नुस्खे बालों को नेचुरल तरीके से काला करेंगे साथ ही बालों को टूटने गिरने से ही बचाएंगे और पोषण प्रदान करेंगे. बाल काले लंबे घने होंगे. लेकिन आप खानपान का भी ख्याल रखें सही खानपान आपके बालों को समय से पहले सफेद होने से बचा सकता है.

 इसमें ऐसा  कुछ भी नहीं है जो बालों को नुकसान करें इसलिए आप भी इन्हें आजमाएं और अपने बालों की समस्या से निजात पाएं...

 आपको मेरा ये लेख  कैसा लगा..कृपया कमेंट जरूर करें...

 धन्यवाद!!🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं