ब्यूटी--खूबसूरती पाएं मुल्तानी मिट्टी से
मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक उपचार है स्किन के लिए. हमारी प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है.उसी में से एक बेहतरीन तोहफा मुल्तानी मिट्टी है.यह सदियों से घरों में प्रयोग की जाती है चेहरे के निखार के लिए और बालों आदि के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान है.
मुल्तानी मिट्टी हमारी दादी नानी के जमाने से प्रयोग की जाती रही है और यह हमेशा प्रयोग की जाएगी.
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को स्किन को टाइट और स्मूथ बनाती है काफी समय तक चेहरा तरोताजा महसूस होता है.
इसे लगाने से चेहरे पर उम्र का प्रभाव दिखाई नहीं देता है व मुहांसों की समस्या दूर होती है चेहरे के डार्कनेस दूर करती है यह चेहरे को चिकना और चमकदार बनाती है.
मुल्तानी मिट्टी हम बहुत तरह से प्रयोग कर सकते हैं और तरह-तरह स्किन की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. फेस पैक बनाने के लिए आप इन चीजों को नोट करें..
1-- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले दो चम्मच आलू का रस और 2 चम्मच गुलाब जल इन तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगा लें इसे आप रोज लगा सकते हैं रोजाना ना लगा सके तो हफ्ते में दो या तीन बार जरूर लगाएं.
अगर आप इसे रात में लगाते हैं तो यह दुगना असर करेगा. क्योंकि रात में धूल मिट्टी और धूप से बचाव होता है. आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी. दाग धब्बे पिगमेंट से छुटकारा मिलेगा. इसे लगाने से स्किन बहुत ग्लो करेगी.
जब आप घर के काम से फुर्सत हो जाए तब इसे चेहरे पर लगाएं कम से कम 15 मिनट तक इसे लगा रहने दे फिर ताजा पानी से मुंह धो लें.
सुबह आप देखेंगे महसूस करेंगे कि आपकी स्किन बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग हो गई है आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.
2--चेहरे का कालापन पिगमेंट दाग धब्बे ज्यादा हो रहे हैं तो इसे आप गुलाब जल मे मिलाकर लगाएं. दो चम्मच गुलाब जल एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर लगा ले.
फिर जब यह सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरे को धो लें कुछ दिन तक इसे लगाते रहे तो आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे इसे लगाने से आपके दाग धब्बे धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.
3--चेहरे की स्किन में ग्लो लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना चाहिए.
4--ऑयली स्किन को आयल को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में चंदन का पाउडर मिलाकर फेस पैक बनाकर हफ्ते में 3 दिन इसको लगाना चाहिए.
5--ड्राइनेस दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद गुलाब जल मिलाकर लगाना चाहिए इससे चेहरे में नमी आएगी और ड्राइनेस दूर होगी.
6-- सनटैन दूर करने के लिये आप मुल्तानी मिट्टी में नारियल के पानी और गुलाब जल को मिलाकर फेसपैक बना लें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें जब यह सूख जाए तो 15 मिनट बाद इसे ताजे पानी से धो लें.कुछ दिन में चेहरा ग्लो करने लगेगा. इसके नियमित प्रयोग करने से सनटैन की समस्या से छुटकारा मिलता है
(मुल्तानी मिट्टी का हम कितने तरह का फेस पैक बना सकते हैं और किस किस प्रकार से इसे प्रयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको आगे ब्लॉग में मिलेगी)
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करके हम स्किन की कई तरह की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी उम्र के प्रभाव को रोकती है आपकी स्किन को ठीक करती है और कई तरह से फायदा पहुंचाती है. धूल मिट्टी से बचाव करती है. मुल्तानी मिट्टी से स्किन से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं.
धन्यवाद!!🙏🙏
Comments
Post a Comment