धर्म--अक्षय तृतीया बेहद शुभ दिन

 अक्षय तृतीया का हमारे हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है. अक्षय तृतीया वैशाख माह में शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है.अब कि यह तिथि 22 अप्रैल 2023 को है.

 अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है.कहा जाता है कि अगर व्यक्ति पूरे विधि विधान से श्रद्धा भाव से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. 

 मान्यता  है कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं जैसे कि सोना चांदी प्लॉट आदि की खरीदारी की जा सकती है विवाह मुंडन गृह प्रवेश को बिना मुहूर्त किया जा सकता है.

इस दिन सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है इस दिन आप नया उद्योग नया व्यापार शुरू कर सकते हैं अपनी शॉप खोल सकते हैं शॉप शोरूम का उद्घाटन कर सकतें हैं.

 यह दिन खुद में सर्वार्थ सिद्ध मुहूर्त होता है जिसे ज्योतिष मे बहुत शुभ और फलदाई माना जाता है. इसलिए बिना मुहूर्त के कुछ भी शुभ काम किया जा सकता है. इस दिन नए वस्त्र आभूषण धारण करना भी शुभ माना जाता है. किसी नए काम की शुरुआत दुकान आदि की पूजा इस दिन करने से बहुत अच्छा और  शुभ और श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है.

 मान्यता  के अनुसार अक्षय  तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी. इसी कारण से इसको अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन जो शुभ कार्य किए जाते हैं उनका फल चार गुना प्राप्त होता है.

 पुराणों के अनुसार आपको इस दिन गंगा में स्नान करके पितरों के नाम का तर्पण दान आदि करना चाहिए.इसका अच्छा फल प्राप्त होता है और पितृ प्रसन्न होते हैं सारे पाप दोष नष्ट हो जाते हैं.

 इसलिए दान अवश्य करना चाहिए इस दिन किया हुआ दान अक्षय  होता है. और इसका 4 गुना फल प्राप्त होता है.

 इस दिन एलुमिनियम प्लास्टिक लोहा का सामान खरीदने से बचना चाहिए इन्हें खरीदने से राहु का प्रकोप बढ़ता है. तो अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को खरीदने से बचे.

 इस दिन कोई भी गलत काम ना करें कहा जाता है कि जिस प्रकार इस दिन अच्छे काम का अच्छा फल मिलता है और अच्छे फल की प्राप्ति होती है.उसी प्रकार बुरे काम को करने से उसका कई जन्म तक भोग भोगना होता है. इसलिए किसी भी प्रकार का कोई गलत काम ना करें

इस दिन कोई भी रुका हुआ मांगलिक कार्य करें जो बहुत शुभ होता है इसलिए अगर आपका कोई काम रुका हुआ है और आपको मुहूर्त नहीं मिल रहा है तो आप इस दिन अपना मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

 अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आए तो कृपया कमेंट जरूर करना.

 धन्यवाद  !! 🙏🙏🙏🙏🙏

 

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं