गर्मी और बारिश में मक्खी मच्छर भगाने के रामबाण घरेलू नुस्खे
गर्मी आते हैं या बारिश होते ही मक्खी मच्छर आने लग जाते हैं. मक्खी मच्छर के आने से गंदगी तो होती ही है. साथ ही बीमारियों का भी डर रहता है.गंदगी में बैठी मक्खी खाने पर आकर अगर बैठ जाए तो बीमारियां फैलती हैं.
बारिश में तो मक्खी मच्छर बहुत ही परेशान करते हैं. सफाई के बावजूद जगह जगह बैठते हैं.इसके कारण किचन में रखा खाना भी दूषित हो जाता है संक्रमण फैलने का डर रहता है सो अलग.
लेकिन कुछ टिप्स फॉलो किए जाएं तो इनसे बचा जा सकता है.
1-- कपूर और नीम--नीम की पत्तियों को ले उसे सुखाकर रख लें रोज शाम को कंडे में या किसी बर्तन में एक मुट्ठी डालें और उसमें आधा चम्मच कपूर डालकर उसे जला दें. इसका धुआं पूरे घर में फैलाएं जहां मक्खी और मच्छर ज्यादा आते हैं. उस कमरे में रखकर कुछ देर के लिए दरवाजा बंद कर दें. आप देखेंगे कुछ ही देर में सब
मक्खी मच्छर भाग जाएंगे.
2-- कपूर और लोंग--शाम के समय एक मिट्टी का बर्तन ले उसमें एक थोड़ा कपूर डालें और 8-10 लोंग डालकर दोनों को जला दें. कुछ देर के लिए उसे कमरे में रखकर बंद कर दें. आप देखेंगे कि मक्खी मच्छर इसकी महक से भाग जाएंगे. इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और घर सुगंधित हो जाता है.
3--तेजपत्ता-- तेजपत्ता तो हर घर में होता है ये तो हमारी रसोई में उपलब्ध होता है. तो शाम के समय एक बर्तन में 20-25 तेजपत्ता डालकर जला दें और उनका धुआँ पूरे घर में फैलाएं.कुछ ही देर में इसकी महक से मक्खी मच्छर भाग जायेंगे.
4--तुलसी-- तुलसी के 15-20 पत्ते ले ले.इन को पानी में डालकर कुछ देर पड़ा रहने दे. फिर उसको मसल कर उसका रस निचोड़ कर स्प्रे की बोतल में भर लें और जहां जहां मक्खी मच्छर ज्यादा है उस जगह पर आप इससे स्प्रे करें.इसकी महक से मक्खी मच्छर भाग जाएंगे.
5--पिपरमेंट--पिपरमेंट भी मक्खी मच्छर भगाने के लिए बेहतरीन है पिपरमेंट के कुछ टुकड़े ले और उसे रुई में रख दें रुई की गोली सी बनाकर जहां-जहां मक्खी मच्छर ज्यादा आते हैं उनको रख दें. इसकी तेज गंध से मक्खी और मच्छर खुद ही भाग जाएंगे.
6--जिंजर स्प्रे--जिंजर स्प्रे को मक्खी मच्छर भगाने के लिए प्रयोग करें. यह बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है.एक गिलास पानी में अदरक का रस निचोड़ लें उसके बाद उस पानी को अच्छे से मिक्स कर लें. फिर उसको किसी स्प्रे बोतल में भर लें और जहां-जहां मक्खी और मच्छर ज्यादा है वहां-वहां स्प्रे करें. इसकी महक से भी मक्खी और मच्छर खुद भाग जाएंगे.
आपको मेरा ये लेख कैसा लगा.. कृपया जरूर बताएं..
धन्यवाद!!

.jpg)



Comments
Post a Comment