धर्म--हनुमान जन्मोत्सव पर कर लें ये उपाय हर समस्या हो जाएगी दूर
हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. पूरे देश में श्री राम जी के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
इस बार यह पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा सच्चे मन से पूरी श्रद्धा से करने से हनुमान जी अपने भक्तों के सब कष्ट हर लेते हैं.अपने भक्तों का हर संकट में साथ देते हैं उन पर कृपा करते हैं उनकी रक्षा करते हैं.
हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार यानि की रुद्रावतार माना जाता है. हनुमान जन्मोत्सव पर लोग पूरी भक्ति श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं. उन्हें मनाते हैं रक्षा और कृपा का आशीर्वाद मांगते हैं.
इस दिन हनुमान जी के साथ-साथ श्री राम जी माता सीता लक्ष्मण जी की पूजा भी करनी चाहिए इससे इनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
इस दिन हनुमान जी को मनाने के लिए उनकी कृपा पाने के लिए और अपने कार्य बनाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
तो आइए देखते हैं कि हम कैसे हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. उनकी कृपा पा सकते हैं----
1-- इस दिन स्नान आदि करके घर में हनुमान जी की पूजा करें हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करें.हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है कष्टों का निवारण होता है. धन की समस्या समाप्त होती है. आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
2-- इस दिन पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें और संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं. उन्हें चोला चढ़ाएं और गुलाब के फूलों की माला या चमेली के फूलों की माला अर्पित करें. बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं और मंदिर में प्रसाद बांटे. ऐसा करने से भी बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है. और घर में समृद्धि और सुख बढ़ता है.
3-- जिनकी कुंडली में मांगलिक दोष बना हुआ है वह इस दिन सुबह प्रातकाल उठकर स्नानादि करके हनुमान जी के मंदिर में जाएं. और उनकी पूरी भक्ति भाव से पूजा करें.
उन्हें गाय के घी का दीपक लगाएं वहीं बैठकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें.ऐसा करने से मांगलिक दोष में राहत मिलती है हनुमान जी की कृपा से उनके सारे काम बनने लग जाते हैं.
4-- अगर आप बीमारी से ज्यादा परेशान हो चुके हैं तो इस दिन मंदिर जाकर हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करें.
नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा.
इस चौपाई का जाप आप प्रतिदिन सुबह-शाम 108 बार करें. इसे नित्य करने से सारे कष्टों और रोगों से छुटकारा मिल जाएगा.
5-- अगर कैरियर में सफलता को लेकर परेशान हैं.सफलता नहीं मिल रही है तो,आप हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को लाल लंगोट चढ़ाएं. इस उपाय से आपको सफलता जरूर मिलेगी और आपका कैरियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा.
6-- बहुत दिनों से आपका कोई काम रुका पड़ा है जो लाख चाहने पर नहीं हो रहा है.परेशानी भी बढ़ गई है.डर भय सता रहा है तो, हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर जाएं.
वहां उन्हें घी या चमेली के तेल का दिया लगाएं.वहीं बैठकर 11 या 21 बार बजरंग बाण का पाठ करें. इस पाठ को पूरी श्रद्धा से करें. अपनी परेशानी हनुमान जी से कहें और उनसे प्रार्थना करें. ऐसा करने से जल्दी आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.
7-- अगर बच्चे को बार बार नजर लग जाती है और नजर दोष से पीड़ित हो जाता है तो, इस दोष से बचाने के लिए हनुमान जी का सिंदूर लेकर बच्चे के माथे और छाती पर लगा दे इससे नजर दोष से बचाव होगा और नजर दोष में राहत मिलेगी.
धन्यवाद!! 🙏🙏🙏🙏🙏
(यह लेख मान्यताओं और सामान्य जानकारी पर आधारित है.पंडित जी या कुंडली विशेषज्ञ से सलाह लेकर जब इस उपाय को करें.)



Comments
Post a Comment