धर्म--मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें इन उपायों से

 लक्ष्मी की चाहत किसे नहीं होती हर कोई चाहता है कि, माता लक्ष्मी की कृपा हो. धन-धान्य सुख समृद्धि सुविधा से घर भर जाए,लेकिन सब कुछ अपने आप नहीं होता है.हमें कर्म भी करना होगा ताकि, लक्ष्मी का आगमन हमारे घर पर भी हो.

 शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन बताया गया यानी कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है.

 इस दिन हम कुछ उपाय कर सकते हैं,ताकि मातालक्ष्मी का आना सुगम हो.माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय है, जिससे आप आसानी से माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं...

 तो चलिए समझते हैं की वो उपाए कौन से हैं....

 1-- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें खोए से बनी हुई सफेद मिठाई का भोग लगाएं.फिर  उस प्रसाद  को अपने घर के सदस्यों को बांट कर खाएं ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है आपसी स्नेह बढ़ता है.

 2-- शुक्रवार के दिन सुबह की पूजा करने के बाद माता लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाकर कमलगट्टे की माला से किसी भी लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें.ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है.

 3-- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें बताशे का भोग लगाना चाहिए.कमल का फूल कौड़ी मखाने गुलाब का इत्र चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है.ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.और घर में धन की समस्या नहीं होती है.

 4-- अगर आपका कोई भी काम नहीं बन रहा है. बहुत कोशिशों के बाद भी रुकावट आ रही है तो काली चीटियों को हर शुक्रवार को चीनी और आटा डालें ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे.

 5-- शुक्रवार के दिन श्री यंत्र की स्थापना करें श्री सूक्त का पाठ रोज करें. अगर रोज ना कर सके तो हर शुक्रवार को करें ऐसे करने से घर में शांति के साथ-साथ सुख समृद्धि भी आती है. माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं.श्री सूक्त का पाठ माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत सटीक उपाय हैं.

 6-- कमल का फूल माता लक्ष्मी को अति प्रिय है तो हर शुक्रवार को कमल का फूल माता को अर्पित करें इससे मां प्रसन्न होती हैं.

 7-- दांपत्य जीवन की खुशियां के लिए पति अपनी पत्नी को शुक्रवार के दिन कोई उपहार दे. क्योंकि पत्नी भी लक्ष्मी के समान होती है.ऐसा करने से आपस मे प्यार बढ़ता है. दांपत्य जीवन में मिठास आती है तनाव खत्म होता है और आपसी रिश्ता सुधरता है.

 7-- अपनी तिजोरी अलमारी या पैसा रखने वाले स्थान पर लाल रंग का कपड़ा बिछाये ऐसा करना भी शुभ होता है.इसमें माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इसमें लक्ष्मी गणेश और कुबेर की तस्वीर लगाएं. रोज धूप दीप से पूजा करें ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होती है.

 8-- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें उन्हें अखंडित 21 दाने चावल चढ़ायें.जब पूजा संपन्न हो जाए तो इन दानों को लेकर लाल कपड़े में बांधकर पैसा रखने वाले स्थान पर रखें ऐसा करने से भी माता की कृपा से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. और पैसा रुकने लगता है तथा धन का आगमन होता है.

 9-- वैवाहिक जीवन की तकरार और तनाव को दूर करना हो तो शुक्रवार के दिन बेडरूम में प्रेमी पंछी की  तस्वीर लगाएं इससे तनाव दूर होता है. वैवाहिक जीवन मे आने वाली समस्या दूर होती है और आपसी प्रेम बढ़ता है.


 अगर आपको मेरा ये लेख पसंद आए तो, कृपया कमेंट जरूर करें.....

 ( डिस्क्लेमर--यह लेख धार्मिक मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है)

 धन्यवाद!! 🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं