Beauty-- 7 फेस पैक गजब के जो चेहरा चमकाए ग्लोइंग लाये

 चेहरे की चमक पाने के लिए बहुत से फेस पैक बाजार में उपलब्ध हैं और होममेड भी बना सकते हैं.तो आज हम सात प्रकार के होममेड फेस पैक बनाएंगे जो आपकी स्किन को फायदे देंगे. ग्लो करेंगे और चेहरे को सुंदर और सॉफ्ट सिल्की बनाएंगे.

 तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से फेस पैक हम घर पर बनाकर यूज कर सकते हैं जो हमें नुकसान भी ना करें और इससे खूबसूरत और सॉफ्ट सिल्की चेहरा हो जाए...


1-- चंदन फेस पैक......यह चंदन फेस पैक हमारी दादी नानी का बताया हुआ है ये ऐसा फेस पैक  है जो स्किन के लिए बेहतरीन तरीके से काम करता है और जब जब आप इसे लगाएंगे तब तब आपकी स्किन खूबसूरत जबां हो जायेगी.

 यहां पर आपको जो फेस पैक बनाना है वह बना बनाया चंदन पाउडर नहीं लेना है बल्कि  चंदन की बट्टी लेनी है जो हर जगह मिल जाती है यानि की लकड़ी वाला चंदन की बट्टी खरीद लाएं.

 चंदन की बट्टी लेकर किसी पत्थर के चकले पर या पत्थर के टुकड़े पर एक चुटकी कपूर और गुलाब जल मिलाकर घिस लें.

 इसका दो चम्मच पेस्ट तैयार करें बस इतना ही काफ़ी है इस बट्टी को फिर संभाल कर प्लास्टिक के डिब्बे मे रख दें.यह बहुत दिन तक चलेगी..

 इस पेस्ट को तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएं जब यह सूख जाए तो ताजा पानी से धो लें. 

 आपका चेहरा खिला-खिला और बेहद ग्लोइंग हो जाएगा..यह फेस पैक मुंहासे दाग धब्बे दूर करता है धूल से होने वाली चेहरे की हर परेशानी को दूर करता है.

 चेहरे को ठंडक पहुंचाता है और फायदे के तो कहने ही क्या है पहले आप इसे लगा कर देखें.हफ्ते में तीन चार बार लगा सकते हैं.


 2-- मुल्तानी मिट्टी चंदन गुलाब जल फेस पैक..... मुल्तानी मिट्टी एकदम प्राकृतिक है सदियों से चेहरे.. बालों के लिए और जाने कितनी तरह से प्रयोग लाई जाती है हमेशा फायदा करती है.

 एक टुकड़ा  मुल्तानी मिट्टी कूट कर या पाउडर बनाकर दो चम्मच गुलाबजल आधा चम्मच चंदन की बट्टी घिस कर चंदन का पेस्ट मिलाकर  फेस पैक तैयार करे फिर इसे अच्छे से फेस पर लगा ले..

 जब यह सूख जाए तो ताजा पानी से धो लें चेहरे में चमक आएगी चेहरे को गर्मी से ठंडक पहुंचाएगा  और चेहरे का रंग साफ होगा जो मिट्टी गंदगी है निकल जाएगी हफ्ते में 5 बार तक लगा सकते हैं..


3--टमाटर फेस पैक.... टमाटर  फेस घरेलू एकदम नेचुरल है ये चेहरे पर ग्लो लाता है धूप के असर को रोकता है चेहरे की सारी समस्या दूर करें टमाटर का फेस पैक से ढेरों फायदा मिलता है.

 छोटा आधा टमाटर ले बीज निकालकर हाथों से अच्छे से मसल लें या फिर छोटे कद्दूकस में घिस लें फिर इसे चाय छलनी में छानकर दो चम्मच रस ले आधा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर ले चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद चेहरा ताजा पानी से धो लें.

  चेहरे पर होने वाले रोम छिद्र को सही करता है  चेहरे की गंदगी साफ  होती है चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल हटता है और त्वचा बेदाग होती है हर दूसरे दिन लगा  सकते हैं प्राकृतिक है फायदा ही करेगा.


 4-- बेसन फेस पैक.... यह तो आपको घर में ही  मिल जाएगा कोई खर्च नहीं है चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है दादी नानी का बताया हुआ चेहरे की अनेक समस्या दूर करने में समर्थ है..बेसन फेस पैक दाग धब्बे दूर करता है.

  एक चम्मच बेसन दो चम्मच गुलाब जल या पानी मिलाकर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए चेहरे पर लगाएं 20 मिनट के बाद ताजा पानी से धो लीजिए.

  हफ्ते में तीन चार बार लगाइए चेहरे की स्किन को फायदा पहुंचाएगा.

  5-- नारियल तेल का फेस पैक.... नारियल तेल एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है चेहरे के लिए फायदेमंद होता है बालों के लिए वरदान है नारियल तेल चेहरे के लिए भी बेहद फायदेमंद है खुश्क स्किन को फायदा पहुंचाता है चेहरे पर चमक लाता है चेहरा ग्लो करता है.

  एक कटोरी में एक चम्मच नारियल तेल आधा चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करने चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद चेहरा धो लें

  चेहरे की स्किन में कसाव आएगा चमक आएगी.


  6-- दही फेस पैक....आपके घर में उपलब्ध होता है यह  दही बाजार से नहीं लाना है एक चम्मच दही ले अच्छे से फैट ने चेहरे पर लगा लें 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर चेहरा धो लें. इससे  चेहरा साफ हो जाएगा चेहरे पर चमक आएगी गर्मी से ठंडक मिलती है धूल मिट्टी साफ करता है बेहद फायदेमंद निखार लाने में बेहद बेहतरीन है.


  7-- शहद फेस पैक... बेहतरीन फायदेमंद झुर्रियों को दूर करें स्किन को टाइट करे और हेल्दी स्किन रखे चेहरे को हर तरह से फायदा पहुंचाए घर में ही उपलब्ध चीज है शहद तो इसका प्रयोग चेहरे पर करके देखें.

  एक चम्मच शहद लेकर एक कटोरी में इसे अच्छे से मिक्स कर लें फिर चेहरे पर लगा ले 15..20 मिनट बाद चेहरे को ताजा पानी से धो लें चेहरा निखर जाएगा चमक आएगी चेहरे की समस्याओं से बचाव करेगा दाग धब्बे आदि दूर होते हैं..


 आपको मेरा यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट जरूर करें...


 धन्यवाद !!!!! 🙏🙏🙏🙏🙏

  

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं