धर्म(upay)--शनि जयंती 2023... शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें, यह शक्तिशाली उपाय, बनेंगे बिगड़े काम हर समस्या होगी हल
शनि जयंती का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए और शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए खास दिन माना जाता है.
ज्योतिष के अनुसार शनि देव को सभी नौ ग्रह में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.शनि देव भगवान सूर्य और देवी छाया के पुत्र हैं.
शनि को न्याय का देवता माना जाता है कहा जाता है कि, वो बेहद न्याय प्रिय हैं.वह व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर दंड देते हैं. सत्य पर चलने वाले व्यक्ति और अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति पर सदैव अपनी कृपा बरसाते हैं. जबकि झूठे और बुरे कर्म करने वालों को कठोर दंड देते हैं.
जिन व्यक्तियों पर शनि की साढ़ेसाती ढेया चल रही है उन्हें इस दिन उनसे संबंधित उपाय अवश्य करना चाहिए. ताकि इसका कष्टकारी प्रभाव कम हो सके और शनिदेव की कृपा उन पर पड़े और शनिदेव उनसे प्रसन्न हो.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन आप इन शक्तिशाली अचूक उपायों को करके देखें.. यह बहुत ही सरल और शक्तिशाली हैं इनसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है.
1-- पीपल को जल करें अर्पित-- शनि की पीड़ा से ग्रस्त व्यक्ति को इस दिन एक लोटा जल भरकर उसमें गंगाजल चीनी कच्चा दूध काले तिल डालकर पीपल की जड़ में..ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए, इस जल को अर्पित करना चाहिए.
ऐसा करने से शनि की कृपा से शनि पीड़ा का प्रभाव कम होगा और धीरे-धीरे परेशानियां खत्म होंगी. इसे आप हर शनिवार भी कर सकते हैं.
2-- शनिदेव से संबंधित चीजों का दान करें -- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए शनि से संबंधित चीजों का दान करें इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
जैसे कि काला छाता.. काली चप्पल.. काले जूते.. काले कपड़े.. काली साबुत उड़द की दाल..काला तिल.. लोहे की कोई भी वस्तु का दान अवश्य करें.
3-- जरूरतमंदों की मदद करें-- इस दिन गरीबों को दान अवश्य करें अगर कोई भूखा व्यक्ति है तो उसे भोजन कराएं. इस से शनि से संबंधित दोष दूर होते हैं और शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
4-- काले कुत्ते को खाने को दें -- इस दिन किसी काले कुत्ते को सरसों के तेल में सिके आटे के तेल के पुये बनाकर खिलाए या रोटी में सरसों का तेल लगाकर गुड़ रख कर दें बिस्कुट और टोस्ट डालें. इससे शनि का असर भी कम होता है और बिगड़े काम बनते हैं और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
5-- सरसों का तेल करें दान -- शनि जयंती के दिन छाया दान करना भी लाभकारी बताया गया है.कहा जाता है कि लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर अपना चेहरा देखे.
फिर इसे किसी गरीब को दे दें या फिर शनि मंदिर में जाकर शनि देव को चढ़ा दें.ऐसा करने से भी शनि से मिलने वाली परेशानियां कम होने लगती है. शनि का असर कम होता है और शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
6-- पीपल के नीचे दिया लगाएं -- इस दिन शाम के समय सरसों के तेल का दिया बनाएं.उसमें कुछ काले दाने साबुत उड़द के डालें और एक का सिक्का डालकर दीया पीपल के नीचे जलाएं.
ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और बिगड़े काम बनने लगते हैं. जीवन में आने वाली समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
7-- हनुमान चालीसा का पाठ करें-- इस दिन किसी मंदिर में जाकर हनुमान जी के आगे घी का दिया लगाकर 5 या 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
इससे शनि की कुदृष्टि का असर कम होता है कहते हैं कि. जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है. उस पर शनिदेव अपनी कुदृष्टि नहीं डालते हैं. उस व्यक्ति को हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है.
8-- शनि मंत्रों का करें जाप-- इस दिन शनि मंत्रों का शनि मंदिर में बैठकर जाप करें. शनि चालीसा पढ़े और उनकी आरती करें.ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. जीवन में आने वाले संकट..समस्या.. कष्ट दूर होने लगते हैं.
9-- मछलियों को दाना डालें -- इस दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को दाना डालें घर से आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर ले जाएं और उन्हें खिलाएं.
इससे आपके ऊपर जो भी संकट होगा वह दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे. मछलियों को दाना डालने से सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है.
(डिस्क्लेमर--यह लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है )
धन्यवाद !!!!! 🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment