Beauty-- कॉफी फेस पैक हफ्ते में बस एक बार लगाएं,चमक जाएगी आपकी त्वचा
कॉफी फेस पैक को चेहरे पर लगाने के बहुत सारे फायदे हैं ये त्वचा की कई समस्याएं दूर करती है. नेचुरल ग्लो लाती है चेहरे की स्किन को हेल्दी करती है.
कॉफी एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण स्किन को फायदा पहुंचाती है.इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधित समस्याएं दूर होती है.कॉफी फेस पैक चेहरे के लिए फायदेमंद है.
तो चलिए समझ लेते हैं कि हम, कॉफी फेस पैक को अपने चेहरे पर किस किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं.यानी कि लगा सकते हैं जिससे हमारे चेहरे की स्किन चमकदार हो जाए और खूबसूरती निखर कर आए.
1-- कॉफी और शहद -- चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप कॉपी में शहद मिलाकर फेस पैक लगा सकते हैं. इसे इस तरह से तैयार करें.....
एक चम्मच शहद आधा चम्मच कॉफी पाउडर लेकर दोनों को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा ले जब 20 मिनट हो जाए तो चेहरे को ताजा पानी से धो लें.
इसे हफ्ते में एक बार अवश्य लगाएं.कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की स्किन खिल जाएगी और चेहरा चमकदार हो जाएगा. शहद चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
2-- कॉफी और नारियल तेल -- कॉफी और नारियल तेल चेहरे को बहुत फायदा पहुंचाता है. कॉपी में नारियल तेल मिलाकर लगाने से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को कम किया जा सकता है कॉफी और नारियल फेस पैक को यूं करें तैयार.....
एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच नारियल तेल लेकर दोनों को अच्छे से मिक्स करके इसे पेस्ट की तरह तैयार करें.फिर इसे चेहरे पर लगा लें.करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें और हल्के सॉफ्ट टॉवल से चेहरे को पोंछ लें.इसे हर हफ्ते लगा सकते हैं यह चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों से बचाव करती है.
3-- कॉफी और निंबू -- एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अच्छे से चलाकर मिक्स करके पेस्ट बनाएं.इसे पूरे चेहरे पर लगा ले. 20 मिनट हो जाने के बाद चेहरे को
ताजा पानी से धो लें.इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं यह चेहरे के लिए फायदेमंद है.
4-- कॉफी और एलोवेरा जेल -- कॉफी और एलोवेरा जेल का फेस पैक चेहरे में चमक लाता है ये स्किन को सॉफ्ट और सिल्की करता है हाइड्रेट करता है. इस फेस पैक को यूं बनाएं....
एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर अच्छे से फेट कर मिक्स कर लें.
फिर इसे चेहरे पर लगा ले 15-20 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें. इसे आप हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं.
5-- कॉफी और मुल्तानी मिट्टी -- कॉफी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है चेहरा चमकदार होता है इसे यूं बनाएं....
आधा चम्मच कॉफी पाउडर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें फिर इसे अपने चेहरे पर लगा ले.जब 15-20 मिनट हो जाए तो चेहरे को धो लें.इससे रंग निखरता है. चेहरे को फायदा पहुंचता है.
6-- कॉफी और बेसन, गुलाब जल -- कॉफी बेसन और गुलाब जल का फेस पैक आपके चेहरे का रंग साफ करेगा. चेहरे की गंदगी हटायेगा और चेहरा कांतिमय होगा. आप कॉफी और बेसन फेस पैक यूं बनाएं....
आधा चम्मच कॉफी पाउडर आधा चम्मच बेसन और दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें फिर इसे चेहरे पर लगाएं करीब 20 मिनट हो जाने के बाद चेहरे को धो लें.
7-- कॉफी और दूध -- कॉफी और दूध का फेस पैक चेहरे को साफ करता है गंदगी को हटाता है स्किन सॉफ्ट और मुलायम हो जाती है चेहरे पर चमक आती है कॉफी और दूध का फेस पैक यूँ बनाएं....
दो चम्मच दूध में आधा चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें फिर इसे चेहरे पर लगाएं आप इसे गर्दन की गंदगी हटाने के लिए गर्दन पर भी लगा सकते हैं. जब 20 मिनट हो जाए तो चेहरा ताजा पानी से धो लें.
( यह लेख सामान्य जानकारी पर आधाररित है )
धन्यवाद!! 🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment