Tips--वॉशिंग मशीन की करें केयर, ताकि ये चले सालों साल

 कपड़े साफ करने के लिए हम सभी वाशिंग मशीन का यूज करते हैं. आजकल तो वॉशिंग मशीन के बिना कुछ नहीं है. वॉशिंग मशीन आजकल घर-घर में मिलेगी.यह हमारा समय बचाती है और कपड़ों को साफ करती है.


पर क्या आप अपनी वॉशिंग मशीन की सफाई समय-समय पर ठीक से करते हैं. अगर नहीं कर पाते हैं तो फिर इस ओर ध्यान दें.इस की देखभाल इसकी केयर करें. कभी आपने ध्यान दिया कि अगर हम अपनी वॉशिंग मशीन की देखभाल केयर करेंगे तो यह सालों साल तक चलेगी ज्यादा चलेगी और बार-बार रिपेयरिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

 तो चलिए समझ लेते हैं कि,इसकी केयर हमें कैसे करनी चाहिए...


1-- ज्यादा कपड़े ना डालें--जरूरत से ज्यादा कपड़े वाशिंग मशीन मे नहीं डालना चाहिए. क्योंकि अगर आप मशीन की क्षमता से ज्यादा कपड़े डालेंगे तो कपड़े साफ भी नहीं होंगे और फंस भी जाएंगे. क्योंकि ज्यादा कपड़े होने के कारण कपड़े अंदर मशीन में घूम नहीं पाते हैं और फंस जाते हैं.

इसलिए वाशिंग मशीन कपड़ों को अच्छे से धोए और साफ करें तो मशीन की क्षमता से कुछ कम कपड़े डालें. ताकि आपके कपड़े आसानी से धूल जाएं और साफ भी हो जाए और फंस कर फटे भी नहीं.तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.

2-- रबड़ और दरवाजे की सफाई करें--वॉशिंग मशीन अलग-अलग कंपनी की अलग-अलग मॉडल की होती है.इसके दरवाजे भी अलग होते हैं इसमें लगने वाली रबड़ और दरवाजे की सफाई अवश्य करें. क्योंकि इसमें गंदगी के साथ-साथ खारा पानी भी जम जाता है.

 इससे इसके दरवाजे ठीक से काम नहीं करते हैं और रबड़ भी ढीली हो जाती है. बार-बार रिपेयरिंग से बचने के लिए इसे समय-समय पर खुद ही साफ करें.ताकि आपकी मशीन की रबड और दरवाजे सही से काम करें और आप फालतू की परेशानी से बच सकें.


3-- वॉशिंग मशीन इस तरह साफ करें--वॉशर को चला कर एक चम्मच विनेगर डालें मशीन को ऑन रखें आप चाहे तो एक चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं. 5 मिनट मशीन को चलने दें इससे आपकी वाशिंग मशीन साफ हो जाएगी.

 विनेगर और सोडा वॉशिंग मशीन की गंदगी साफ कर देंगे. अब आप क्लीनर की सहायता से वॉशिंग मशीन के बाहरी हिस्से को साफ कर ले. क्लीनर को मशीन के गंदे हिस्से पर स्प्रे करके उसमें जमा गंदगी को किसी साफ सूती कपड़े से पोंछ कर साफ कर ले. ताकि बाहर की गंदी हट जाए और आपकी वाशिंग मशीन नई जैसी हो जाए.

4-- हर 3 महीने में सफाई अवश्य करें--वॉशिंग मशीन को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.ताकि इसमें गंदगी कीटाणु फफूंदी ना रहे. समय-समय पर इसकी सफाई करते रहने से वाशिंग मशीन ज्यादा चलेगी और इसमें गंदगी भी जमा नहीं होगी.

5-- मशीन के अंदर का पानी निकाल दें--जब आप की वाशिंग मशीन की सफाई पूरी हो जाए तो, उसके बाद उसके अंदर से पूरा पानी निकाल दे.जब पानी पूरी तरह से निकल जाए तो एक सूती कपड़े की सहायता से मशीन के अंदर के हिस्से को पोंछ कर सुखा ले.

 अगर आप वॉशिंग मशीन की हर 3 महीने के बाद सफाई और अच्छी देखभाल करते हैं तो आपके वॉशिंग मशीन सालों साल चलेगी और इसे बार-बार रिपेयरिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ना ही खराब होगी.

6-- सही वॉशिंग मशीन पाउडर यूज करें--बहुत से लोग वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए सर्फ तो बहुत से लिक्विड सोप यूज करते हैं. लिक्विड सोप वॉशिंग मशीन में चारों तरफ चिपक जाते हैं और बदबू गंदगी पैदा करते हैं.

जिसके कारण वॉशिंग मशीन से बदबू आने लगती है. वॉशिंग मशीन में आप लिक्विड सोप की जगह डिटर्जेंट पाउडर इस्तेमाल करें. जो आसानी से कपड़ों के साथ धूल कर निकल जाता है. इससे वाशिंग मशीन में बदबू नहीं आएगी .

7-- ड्रम को साफ रखे--वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद इसकी सफाई जरूर करें.बहुत से लोग इसे साफ नहीं करते हैं. इससे वाशिंग मशीन में धीरे-धीरे गंदगी जमा हो जाती है और इसमें  कीटाणु और फफूंद लग जाती है.

महीने 2 महीने में कभी कभी खाली चला दें. आप इसमें सफाई के लिए सोडा और गर्म पानी डालकर चला दे.जिससे वॉशिंग मशीन में होने वाली गंदगी और कीटाणु हट जाते हैं और बदबू भी समाप्त हो जाती है.

8-- फिल्टर रखें साफ--मशीन के फिल्टर को भी साफ करें.इसे निकालकर ब्रश की सहायता से साफ करें यह चमक जाएगा इससे फिल्टर में उत्पन्न कीटाणु और गंदगी भी हट जाएंगी.

 वॉशिंग मशीन की सफाई का विशेष ध्यान रखें.क्योंकि गंदे कपड़ों को धोने में उनसे निकलने वाली गंदगी धीरे-धीरे जमा हो जाती है जिससे कीटाणु उत्पन्न होते हैं फफूंद भी जम जाती है और खारा पानी भी.

इससे इसकी चलने की क्षमता कम हो जाती है.समय समय पर सफाई करने से ये ज्यादा और सही चलेगी. बार-बार रिपेयरिंग से बचेगी.तो इसकी देखभाल और केयर जरूर करें.

 धन्यवाद!!!!!🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

धर्म--शिव पुराण के बेहद अचूक उपाय

हरा धनिया खाने के 7 जबरदस्त फायदे

उपाय--काले तिल का करें उपाय,शनि राहु केतु अनुकूल हो जाएं