चावल के पानी (मांड)के ढेरों फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

चावल का पानी यानी की मांड बहुत फायदेमंद होता है. जिस पानी को आप बेकार समझ कर निकाल कर फेंक देते हैं.वह आपको नहीं पता कि स्वास्थ्य के लिए कितने काम का है. स्वास्थ्य यानी कि हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे पीने से बहुत सारी बीमारियां दूर की जा सकती हैं. इसके अनगिनत फायदे हैं इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि, आपकी समझ में आ जाए कि चावल का पानी फेकना चाहिए या नहीं इसे पढ़कर आप खुद समझ जाएंगे. तो चलिए समझ लेते हैं कि चावल का पानी किस किस काम आता है और कितना लाभदायक है इसे हमें फेंकना चाहिए या नहीं जान लेते हैं... 1-- बालों के लिए लाभदायक-- जिस पानी को बेकार समझकर आप फेंक देते हैं वह आपके बालों को बहुत फायदा पहुंचाने वाला है यानी कि अबकी बार आप चावल के पानी को निकालकर एक बर्तन में रख लें और इसे शैंपू करने के बाद जो आप कंडीशनर लगाते हैं उसकी तरह उसकी जगह चावल के पानी को लगाएं फिर बाल धो लें. चावल का पानी आपके बालों को मजबूत करेगा टूटने से बचाएगा बालों को शाइन करेगा और बालों की समस्या दूर करेगा. 2-- स्किन को बनाएं चमकदार -- चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर ...