Tips-- हो जाएं सतर्क, मोटापा आने से घबराएगा

मोटापा एक ऐसी परेशानी है जिसे वही जानता है जो इस मोटापे से ग्रसित है. अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान,फास्ट फूड, दवा आदि का सेवन जिम्मेदार हैं तो, हम खुद भी हैं इस मोटापे के आने के जिम्मेदार. अपना ध्यान न रखना,अपने प्रति सजग ना रहना,आलस करना, लापरवाह हो जाना भी खुद मोटापे का जिम्मेदार है. मोटापे के आने से अनेक बीमारियां और परेशानियां भी आती है.जो शरीर पर ही बितती है. ऐसा क्या करें कि यह मोटापा ना आए और इससे हम बचे रहे. तो इसके लिए थोड़ी सी नहीं बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा. तभी हम इस मोटापे के शिकार होने से बच पाएंगे. अगर आप भी मोटापे से बचना चाहते हैं. स्वस्थ और फिट रहना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. समझें और बताए हुए इन बेहतरीन टिप्स को फॉलो करें तो,आप आने वाले मोटापे और तमाम परेशानियों से अपने आप को बचा पाएंगे. दोस्तों मोटापा बहुत बुरी पोजीशन है इससे बचने के लिए हमें खुद ही सजग होना पड़ेगा.तभी हमारा पूरा शरीर और मन सही हो पाएगा. तो चलिए समझते हैं कि क्या करें कि हम इस मोटापे से बच सकें. 1-- शारीरिक गतिविधि कर दे तेज.... जी हां अगर आपको मोटापे स...