मेहंदी में मिलाएं अब की ये चीजें तो बाल होंगे प्राकृतिक तरीके से काले और घने लंबे

बालों की समस्या आजकल हर किसी को कुछ ना कुछ जरूर होती है किसी के बाल टूटते हैं तो कोई बालों की सफेदी से परेशान हैं. बालों की समस्या आजकल आम बात हो गई है खासकर बालों का सफेद होना. बालों का सफेद होना अनुवांशिक कारण से भी हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ अगर बाल सफेद हो रहे हो तो यह प्राकृतिक है लेकिन छोटी उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं तो मन परेशान हो जाता है.सफेद बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं हेयर डाई हर कोई पसंद नहीं करता है. अब क्या किया जाए. इतनी जल्दी बाल क्यों सफेद हो जाते हैं यही ख्याल मन में आता है और परेशान करता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है और बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं तो. यह एक समस्या है. सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इसका कारण क्या है. तो पहले हम कारण को ही समझ लेते हैं कि ऐसा क्यों होता है... आजकल जल्दी बाल सफेद हो रहे हैं तो इसका कारण माता-पिता या परिवार की किसी पीढ़ी में इस तरह की समस्या होती है तो भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. तो यह समस्या आगे भी बनी रहती है. इनमें से एक कारण हार्मोनल गड़बड़ी और प्रदूषण भी हो सकता है. प्रोटी...