Posts

Showing posts from March, 2023

मेहंदी में मिलाएं अब की ये चीजें तो बाल होंगे प्राकृतिक तरीके से काले और घने लंबे

Image
 बालों की समस्या आजकल हर किसी को कुछ ना कुछ जरूर होती है किसी के बाल टूटते हैं तो कोई बालों की सफेदी से परेशान हैं. बालों की समस्या आजकल आम बात हो गई है खासकर बालों का सफेद होना. बालों का सफेद होना अनुवांशिक कारण से भी हो सकता है.  उम्र बढ़ने के साथ अगर बाल सफेद हो रहे हो तो यह प्राकृतिक है लेकिन छोटी उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं तो मन परेशान हो जाता है.सफेद बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं हेयर डाई हर कोई पसंद नहीं करता है. अब क्या किया जाए. इतनी  जल्दी बाल क्यों सफेद हो जाते हैं यही ख्याल मन में आता है और परेशान करता है.  अगर आपके साथ भी ऐसा है और बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं तो. यह एक समस्या है. सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इसका कारण क्या है.  तो पहले हम कारण को ही समझ लेते हैं कि ऐसा क्यों होता है... आजकल जल्दी बाल सफेद हो रहे हैं तो इसका कारण माता-पिता या परिवार की किसी पीढ़ी में इस तरह की समस्या होती है तो भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. तो यह समस्या आगे भी बनी रहती है. इनमें से एक कारण  हार्मोनल गड़बड़ी और प्रदूषण भी हो सकता है.  प्रोटी...

रेसिपी--स्वीट कॉर्न की स्वीट चटपटी चाट

Image
 स्वीट कॉर्न की चाट टेस्टी.. बनाने में सरल...स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन और पौष्टिकता से भरपूर होती है ज्यादा झंझट नहीं है बनाने में. ये 10-15 मिनट में तैयार हो जाती हैं. आजकल तो स्वीट कॉर्न यानी कि मक्के के दाने बाजार में हर जगह आसानी से मिल जाते हैं. आप भुट्टे में से दाने  निकालकर भी इसे बना सकते हैं. अगर अब आप भुट्टे में से दाने निकालकर चाट बना रहे हैं तो दाने सॉफ्ट होने चाहिए क्योंकि कठोर दाने ना तो ठीक से उबल पाते हैं और ना ही खाने में अच्छे लगते हैं.  वैसे भी स्वीट कॉर्न हर जगह मिल जाते हैं. इसे आप घर में स्टोर करके भी रख सकते हैं.ताकि भूख लगने पर आप स्वीट कॉर्न से पकोड़े पराठे या कुछ भी आइटम बना सकते हैं.  स्वीट कॉर्न की चाट बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी बनती हैं इसे आप जरूर ट्राई करें. यह बच्चों और बड़ों सब को पसंद आएगी. तो आप इसे आज ही ट्राई करें..  तो चलिए समझते हैं कि ये कैसे बनाना है....  स्वीट कॉर्न की चटपटी चाट बनाने के लिए हमें चाहिए आवश्यक सामग्री (Ingredients needed to make):- 1-- एक कप स्वीट कॉर्न (इसे पहले धोकर उबालकर रख लें) 2-- एक उबला हुआ आ...

मोरपंखी पौधे के प्रभावशाली फायदे

Image
पौधे हमारे घर की सुंदरता बढ़ाते हैं सभी को पौधों को घर में लगाना बहुत अच्छा लगता है.लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो भाग्य को बदलने में भी सक्षम है. वास्तुशास्त्र में भी बताया गया कि कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर में लगाने से सोया भाग्य जाग जाता है. अथार्त वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे घर में लगाना भाग्यशाली होता है.  इन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है तो नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती है. उन्हीं भाग्यशाली  पौधों में से एक पौधा मोरपंखी का है यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है. पॉजिटिव एनर्जी का विकास करता है.  ये जहां घर की सुंदरता बढ़ाता है वही वातावरण को शुद्ध करता है. मोरपंखी का पौधा आपको पार्कों में घरों में स्कूलों में कई जगह देखने को मिल जाएगा. इसे विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसके प्रभाव से बुद्धि का विकास भी होता है.  शास्त्रों में भी मोरपंखी के पौधे को घर में लगाना बहुत ही शुभ बताया गया है यह घर के वास्तु दोषों के प्रभाव को भी कम करता है यह घर में सुख शांति लाता है इसे लगाने से घर में खुशियां बनी रहती है. सुख शांति और समृद्धि की चाहत वालों...

मोटिवेशन--पारिवारिक मतभेद आखिर क्यों? इससे कैसे बचें

Image
पहले लोग संयुक्त परिवार में रहते थे और सभी मिलकर रहते थे किसी के साथ किसी को कोई गिला शिकवा नहीं रहता था. सभी एक दूसरे के साथ मिलकर रहते थे और एक दूसरे का ख्याल रखते थे. पर अब ऐसी बात नहीं है.  पर आज ऐसा नहीं है सब कुछ बदल चुका है आजकल प्यार कम तकरार ज्यादा हो गई है.भाई-भाई में, भाई-बहन में, मां बाप से देवरानी-जेठानी या किसी से भी क्यों? बहुत से लोग चाहते हैं कि हमारा परिवार हमेशा एक साथ मिलकर चले. और बहुत से चाहते हैं कि शादी हो गई है हमें अलग रहना है हमारी भी गृहस्थी है.  आजकल अलग रहने का चलन बहुत बढ़ गया है.सब अलग रहना चाहते हैं शादी के बाद तो अक्सर भाई-भाई में मतभेद होने लगता है जो भाई एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे. एक खरोच आने पर दूसरा रो जाता था.एक के पीटने  पर दूसरा मारने को तैयार हो जाता था. अब वो सब शादी होते ही धीरे धीरे बदलने लगी हैं.  ऐसा क्या हो जाता है कि चीजें बदल जाती हम सोचते भी नहीं हैं और होने लग जाता है कुछ अलग सा जिंदगी में जहां कई भाई-बहन होते हैं तो अक्सर ही मतभेद होते हैं. सब अलग रहना चाहते हैं कोई किसी को पसंद नहीं करता है ना ही साथ रहना चाहत...

अगर बनवा रहे हैं नया घर..तो बनवाए वास्तु के अनुसार

Image
 अगर आप नया घर बनवा रहे हैं.तो कोशिश करें कि  वास्तु के अनुसार घर बने.जितना हो सके जरूर ध्यान रखें कि घर वास्तु दोष से मुक्त हो. ताकि नए घर में दुख दर्द रोग दोष के आने की कोई भी संभावना ना हो.  कहां क्या और किस प्रकार से बनवाना. अगर आप थोड़ा सा ध्यान देंगे और समझदारी दिखाएंगे तो आप बहुत सी परेशानियों से बच जाएंगे. बस नया घर बनवाते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना है कि मेन गेट किचन  बाथरूम घर का मंदिर  आदि किस   दिशा में हो.जो भी हो सही दिशा में होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.  अगर आप इन बातों के प्रति सजग होंगे तो तमाम तरह की परेशानियों से बच जाएंगे.अगर घर में वास्तु दोष नहीं होगा तो सभी ठीक होगा घर में शांति सुख समृद्धि आपसी स्नेह सब बना रहेगा. सबसे पहले तो घर बनवाते समय मेन गेट का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि मैंने गेट ही वह जगह है जहां से खुशियां आती और जाती है.  मेन गेट का सही होना बहुत जरूरी है इसी प्रकार से मेन गेट की तरह ही हर चीजें अपनी जगह पर बनी होनी चाहिए. तो चलिए देखते हैं कि हमें नया घर बनाते समय क्या क्या ध्यान रखना है ...

रेसिपी--सूजी के कुरकुरे चीले

Image
 आपने बेसन दाल और आटे का चीला तो खाया ही होगा. पर आज आप  सूजी ( रवा )के चीले भी बना कर देखिए बहुत टेस्टी और स्वादिष्ट होते हैं. बहुत ही कुरकुरे जो झटपट बन जाते हैं. यह बनने में ज्यादा समय नहीं लेते हैं.  यह इतने ज्यादा टेस्टी होते हैं कि आपके बच्चों को भी पसंद आएंगे आप इसे बनाकर बच्चों के लंच में रख सकते हैं टिफिन लगा सकते हैं.सूजी के चीले बच्चे बड़े सभी को पसंद आएंगे. क्योंकि होते ही इतना टेस्टी हैं.  चलिए तो आज हम सूजी के चीले बनाते हैं समझेंगे कि कैसे बनते हैं ये.. सूजी का चीला बनाने के लिए हमें चाहिए यह आवश्यक सामग्री... 1--200 ग्राम सूजी 2-- एक बड़ा चम्मच दही 3-- एक चम्मच बेसन 4-- एक छोटी कटोरी पत्ता गोभी बारीक कटी हुई या घिसी हुई 5-- एक गाजर बारीक कटी हुई या घिसी हुई 6-- एक शिमला मिर्च बारीक कटी हुई 7-- एक चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ 8-- 1 इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ 9-- 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 10-- एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर 11-- रिफाइंड या घी या सरसों का तेल जो आप खाते हो 12-- नमक स्वाद अनुसार  कैसे बनाने हैं.. How to make....  एक बर...

घरेलू नुस्खे--कब्ज की समस्या के रामबाण घरेलू नुस्खे

Image
 गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल के कारण कब्ज की समस्या हर घर में किसी ना किसी को मिल जाएगी. ऊपर से फास्ट फूड का जमाना है. अगर बाहर खा लिया तो पेट दर्द की शिकायत शुरू हो जाती है हर किसी को तो पचता नहीं है.ऐसे में कब्ज  की समस्या हो जाती है. तैलिय खाना भी कब्ज की समस्या उत्पन्न करता है. पाचन शक्ति हर किसी की अलग-अलग होती है. अगर किसी को मल त्याग करने में परेशानी आ रही है तो कब्ज की समस्या हो सकती है.  ऐसे में अगर कब्ज  लंबे समय तक बनी रहे या काफी पुरानी हो  जाए तो शरीर पर.. इम्यूनिटी पर बुरा असर डालती है. हालांकि  डॉक्टर की सलाह से भी से ठीक किया जा सकता है. आप चाहे तो अपनी डेली रूटीन को सुधार कर भी कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.  कब्ज पेट से जुड़ी परेशानी है कब्ज होने से कई बीमारियां होने लगती हैं. या यूं कहें की तमाम बीमारियों की जड़ ही कब्ज है इसलिए पेट का सही होना सेहत के लिए बहुत जरूरी है.  अगर आप अपना खान-पान सही कर लें.डेली रूटीन सुधार लें. तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और तमाम परेशानियों से बचा जा सकता है.  घर का बना हुआ...

घरेलू उपाय--अब चेहरे की झाइयां दूर करें कुछ ही दिनों में..

Image
चेहरे पर झाइयां होने पर काले-काले दाग नजर आने लगते हैं. इन दागों के कारण चेहरा बदसूरत सा लगने लगता है. चेहरे की खूबसूरती खोने  लगती है.  खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर कोई चाहता है. पर झाइयां पूरे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देती है. झाइयां प्रदूषण और तनाव के कारण भी हो जाती है.  झाइयां यानी कि चेहरे पर पिगमेंटेशन हो जाने से चेहरे की रौनक चली. जाती है हर महिला अपनी खूबसूरती बनाए रखना चाहती है ऐसे में अगर चेहरे पर झाइयां हो जाए तो बहुत बुरा लगता है. यह गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल से भी हो जाती हैं इसी कारण आजकल तो यह कम उम्र में ही होने लगी है. जो देखने में अच्छी नहीं लगती है यह दाग इतनी जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हटते हैं. अगर आप भी चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान हैं. तो इन घरेलू उपायों को आजमाएं. ताकि आप झाइयों से छुटकारा पा सकें.. इन्हें हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाएं.... 1-- संतरे के छिलके का रस.. संतरे के छिलके का रस झाइयां दूर करने का  बहुत ही बेहतरीन उपाय है. ये हमारी दादी नानी के समय में भी किया जाता था. उनके जमाने में जब किसी के झाइयां ह...

उपाय-- कर्ज़ से मुक्ति चाहिए तो करें ये अचूक उपाय

Image
 परेशानियों का आना और ना चाहते हुए भी कर्ज  लेना पारिवारिक जीवन में सिर्फ समस्या ही उत्पन्न करता है. कर्ज लेना किसी को पसंद नहीं होता है सभी चाहेंगे कि हमारा जीवन कर्ज से मुक्त हो.  कम खा ले पर कर्ज ना हो. पर समस्या आने पर ना चाहते हुए भी कर्ज  लेना ही पड़ता है. कभी किसी कारण तो कभी किसी कारण से मजबूरीवश.  कभी-कभी तो लेने के बाद चुकता करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है सोचा जाता है कि अब क्या किया जाए कि ये कर्ज चुक जाए. वैसे तो कर्ज लेने के लिए जितना संभव हो सके  बचना चाहिए.  पर मजबूरी में अगर कर्ज ले ही लिया है तो कर्ज चुकाने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए. कर्ज से मुक्ति के लिए हमारे शास्त्रों में भी उपाय बताए गए हैं तो करके देखिए..... 1-- गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ-- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ प्रतिदिन शुरू कीजिए.यदि प्रतिदिन संभव ना हो तो गजेंद्र मोक्ष का पाठ मंगलवार को अवश्य करें. बस एक बात ध्यान रखें कि जब आप इस पाठ को शुरू करें तो, शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करें. 2-- ऋण मोचक मंगल स्त्रोत-- ऋण मोचक मंगल स्त्रोत...

ब्यूटी--खूबसूरती पाएं मुल्तानी मिट्टी से

Image
 मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक उपचार है स्किन के लिए. हमारी प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है.उसी में से एक बेहतरीन तोहफा मुल्तानी मिट्टी है.यह सदियों से घरों में प्रयोग की जाती है चेहरे के निखार के लिए और बालों आदि के लिए  मुल्तानी मिट्टी वरदान है.  मुल्तानी मिट्टी हमारी दादी नानी के जमाने से प्रयोग की जाती रही है और यह हमेशा प्रयोग की जाएगी. मुल्तानी मिट्टी चेहरे को स्किन को टाइट और स्मूथ बनाती है काफी समय तक चेहरा तरोताजा महसूस होता है.  इसे लगाने से चेहरे पर उम्र का प्रभाव दिखाई नहीं देता है व मुहांसों  की समस्या दूर होती है चेहरे के डार्कनेस दूर करती है यह चेहरे को चिकना और चमकदार बनाती है.  मुल्तानी मिट्टी हम बहुत तरह से प्रयोग कर सकते हैं और तरह-तरह स्किन की  समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. फेस पैक बनाने के लिए आप इन चीजों को नोट करें.. 1-- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले दो चम्मच आलू का रस और 2 चम्मच गुलाब जल इन तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगा लें इसे आप रोज लगा सकते हैं रोजाना ना लगा...

रेसिपी--शिमला मिर्च गाजर टमाटर आलू की सब्जी

Image
 शिमला मिर्च की सब्जी बहुत टेस्टी बनती है.जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो,यह सब्जी हमें हर होटल ढाबा, हर जगह मिल जाती है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं.  बहुत से लोगों को तो बहुत पसंद होती है. वो इसे हर दूसरे दिन घर पर बनवाते हैं. शिमला मिर्च की सब्जी जल्दी बन जाती है इसे हम कई तरह से बना सकते हैं. उबले आलू के भरावन की शिमला मिर्च..आलू प्याज बींस शिमला मिर्च या अपनी इच्छा अनुसार कैसे भी बना लें सभी टेस्टी लगती हैं.  लेकिन आज हम शिमला मिर्च कुछ अलग तरीके से बनाएंगे आज की शिमला मिर्च कच्चे आलू गाजर टमाटर डालकर बनानी है तो. किस प्रकार से बनानी है.चलिए समझते हैं कि कैसे बनेगी ये और हमें क्या-क्या चाहिए.  शिमला मिर्च गाजर टमाटर आलू बनाने के लिए हमें चाहिए यह आवश्यक सामग्री  Ingredients needed:-- 1-- चार शिमला मिर्च मीडियम साइज की लंबी-लंबी काट लें 2-- एक गाजर लंबी काट कर रख ले 3-- दो आलू मीडियम साइज के लंबे-लंबे काट लें 4-- दो टमाटर मीडियम साइज के बारीक  काट कर रख ले 5-- 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 6-- एक चम्मच बारीक कटा हरा धनिया 7...

रेसिपी--अब की व्रत में बनाए सिंघाड़े के आटे की कढ़ी

Image
 नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना पूजा का बेहतरीन समय होता है. हर कोई नवरात्रि मे माता की पूजा और व्रत करता है.बहुत से लोग पूरे 9 दिन व्रत रखते हैं तो बहुत से लोग पहले दिन और सप्तमी अष्टमी का व्रत रखते हैं.  व्रत में तरह-तरह के फलाहार बनाए जाते हैं साबूदाना और कूटू को हर घर में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है.पकौड़ी पूडी आलू फ्राई आलू की सब्जी अरबी आदि की सब्जी सभी अपने स्वादानुसार  तरह-तरह की डिश बनाते हैं.  पर इस बार कुछ नया बनाए.. टेस्ट बदलेगा और स्वादिष्ट भी लगेगी. ट्राई करके देखिए बड़ी टेस्टी जायकेदार बनती है सिंघाड़े के आटे की कढ़ी.  तो चलिए बनाते हैं सिंघाड़े के आटे की कढ़ी.  4 से 5 लोगों के लिए..... 1-- एक उबला आलू छोटे-छोटे पीस कटे हुए 2-- 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 3-- 1 इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ 4-- दो चम्मच देसी घी तड़का लगाने के लिए 5-- 1 कटोरी खट्टा दही 6-- एक कटोरी सिंघाड़े का आटा 7-- एक चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया 8-- काली पिसी मिर्च स्वादानुसार 9-- सेंधा नमक स्वादानुसार  अब इसे कैसे बनाना है समझ लें ताकि आप इसे सही से अच्छी तरह ब...

धर्म--रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ होंगे ढेरों लाभ

Image
 हनुमान चालीसा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. यह हनुमान जी का एक बहुत ही शक्तिशाली पाठ है. हनुमान जी  को मानने वाले लाखों लोगों द्वारा उनकी पूजा हर जगह की जाती है. हनुमान चालीसा को बच्चे जवान बूढ़े सभी पढ़ते हैं. इसके बहुत लाभ हैं शक्ति और साहस की प्राप्ति के लिए, अपनी समस्या का हल पाने के लिए, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है.  उनके आशीर्वाद को पाने के लिए लोग हनुमान जी की हर मंगलवार और शनिवार को भक्ति भाव से पूजा करते हैं. हनुमान जी  अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.  कहा जाता है कि हनुमान चालीसा को तुलसीदास जी ने लिखा था. यह उन्होंने तब लिखा था जब वह जेल में थे.वे वहां 40 दिन तक थे इन्ही 40 दिनों में उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना की थी.  हनुमान चालीसा में 40 श्लोक  हैं और 40  श्लोक का अपना-अपना महत्व है और यह आश्चर्यजनक रूप से बेहद अच्छा फल देते हैं.अगर व्यक्ति भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करे तो उसे कुछ भी अप्राप्त नहीं हैं.  हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही शक्तिशाली पाठ है. हनुमान चालीसा पाठ करने के बहुत लाभ हैं. इसे नियमि...

रेसिपी--टेस्टी और स्पाइसी पनीर सेंडविच

Image
 पनीर सब घर मे पसंद किया जाता है.पनीर सबके घर में आता है. और सबके घर में आता है और सबको पसंद है तो इसकी कोई भी रेसिपी हो सभी अच्छी लगेगी.  पनीर सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी बनता है और आप इसे नाश्ते में झटपट बनाकर बच्चों के लंच में रख सकते हैं. खुद भूख लगने पर खा सकते हैं. और बनाकर नाश्ते में किसी को भी खिला सकते हैं.  वैसे तो सैंडविच  कई तरीके से बनाए जाते हैं लेकिन पनीर सैंडविच की तो बात ही अलग है.खाने में इतना स्वादिष्ट होता है कि यह सभी को पसंद आता है.   इसे बनाना बहुत ही सरल है और यह बहुत जल्दी से बनकर तैयार भी हो जाता है. कुछ हेल्दी खाना है और जल्दी से बनाना है. तो बस चलिए पनीर सैंडविच बनाते हैं.  हम यहां पांच सैंडविच  बनाएंगे सारा सामान उसी हिसाब से हैं.  . इसे आप अपने आवश्यकतानुसार बढ़ा घटा सकते हैं.   सैंडविच बनाने के लिए हमें चाहिए यह आवश्यक सामग्री :---  200 ग्राम पनीर कद्दूकस किया हुआ  1 टमाटर बारीक कटा हुआ  2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 2 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ  1 इंच अदरक का टुकड़ा घिसा या ब...

स्वास्थ्य--गन्ने का रस..सेहत के लिए फायदेमंद..

Image
 गर्मी में गन्ने का रस राहत दिलाने का काम करता है. शरीर को ठंडक पहुंचाता है यह ऊर्जावान बनाता है और बहुत सी परेशानियों से बचाता है. गर्मियों में खानपान सर्दियों के मुकाबले अलग हो जाता हैं. शरीर का तापमान गर्म हो जाता है. ऐसे में गन्ने का रस शरीर को ठंडक प्रदान करता है.  गन्ने के रस में आयरन कैल्शियम पोटेशियम मैग्नीशियम फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं यह थकान दूर कर के शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं और इम्यून सिस्टम मजबूत करते हैं.  गन्ने का रस लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह लीवर को बहुत फायदा पहुंचाता है लीवर से संबंधित पीलिया की बीमारी मे ये बहुत फायदेमंद माना जाता है. लीवर की कार्य क्षमता कम होने के कारण पीलिया होता है. पीलिया के मरीज को सलाह दी जाती है कि वह गन्ने के रस का सेवन करें.    क्योंकि गन्ने का रस पीलिया के मरीज को आराम पहुंचाता है लिवर और किडनी की कार्य क्षमता को बढ़ाता है.    गन्ने का रस स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह चेहरे पर एक्ने और पिंपल हटाने में मदद करता है गन्ने के ताजे रस को...

धर्म--मासिक शिवरात्रि..भगवान शिव जी को प्रसन्न करने का महत्वपूर्ण दिन

Image
 शिवरात्रि के बारे में तो आप सभी जानते हैं पर उसके बाद 11 शिव रात्रि और भी आती है इन सब शिवरात्रिओं का भी बहुत महत्व है. शिवरात्रि भोलेनाथ को समर्पित है. और मासिक शिवरात्रियां.... भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है.  हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.शिवरात्रि पर अगर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा पूरे विधि विधान से कर ली जाए तो. व्यक्ति की हर मनोकामना हर इच्छा पूर्ण होती है मासिक शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का विशेष महत्व है.  अगर आपकी  कोई भी समस्या बनी हुई है और हल नहीं हो रही है तो मासिक शिवरात्रि की  पूजा अवश्य करें.  अगर आप हर शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की श्रद्धा भाव से पूजा करेंगे तो आपके सारे बिगड़े काम बनेंगे.बहुत से लोग इस दिन व्रत रखते हैं जैसे कि आप शिवरात्रि पर रखते हैं.  मासिक शिवरात्रि का व्रत अखंड सौभाग्य संतान सुख धन सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस दिन किया हुआ व्रत अति फलदाई होता है कहा जाता है,कि अगर इस दिन रात्रि को उनकी पूजा अभिषेक पूरे विधि विधान से की जाए तो उस व...

उपाय--छोटे-छोटे उपाय बड़े काम बनाएं

Image
 कभी-कभी ऐसा होता है कि हम परेशान है और कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए.वैसे तो कोई ना कोई परेशानी हर किसी को लगी रहती है पर परेशानी है तो हल भी है.  समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए कि हर समस्या हल हो जाए.  तो ऐसे में क्यों ना हम कुछ छोटे-छोटे उपायों को आजमाएं. इससे फायदा ही पहुंचेगा किसी को भी कोई नुकसान नहीं है. ना ही किसी प्रकार का किसी का बुरा बहुत साधारण छोटे-छोटे उपाय हैं जिसे आप आसानी से कर सकते हैं.  1---सुबह स्नान करके ही किचन में जाएं और पहली रोटी हमेशा गाय के लिए निकालें. और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं.. ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. 2--आटे में काले तिल चीनी मिलाकर रोज चीटियों को डालें ऐसा आप रोज करें. इस नियम को कुछ दिन लगातार करने से आप देखेंगे कि आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी. अगर कर्ज होगा तो वह भी उतरने के रास्ते मिल जाएंगे. राहु ग्रह शांत होगा शनि पीड़ा भी कम होगी. 3-- हर बुधवार को गाय को हरा डालें. गौशाला जाएं गाय की सेवा करें कुत्ते को बिस्कुट या टोस्ट डालें. आप इस नियम को नियम से करके देखें आप देखेंगे धीरे-धीर...